चुन्नीलाल प्रधान और जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट
गोंडा। कजरी तीज पर्व को लेकर प्रशासन व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। गोंडा जिले के पांडव कालीन ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ और दुखहरण नाथ मंदिर पर सरयू नदी से जल भरकर 15 लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है। इसके लिए जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म twitter, facebook व्हाट्सएप पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
कजरी तीज पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। गैर जनपद से आए पुलिसकर्मियों को मेले की सुरक्षा के लिए ब्रीफ किया गया है। 3 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को मेले की सुरक्षा में तैनात किया गया। मंदिर मेला परिसर और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
यूपी के गोंडा जिले में कजरी तीज का पर्व उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व होता है। इसको कुशल संपन्न करना प्रशासन के लिए चुनौती होती है। इस बार करीब 12 से 15 लाख श्रद्धालुओं के दो प्रसिद्ध पांडव कालीन ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ और दुख हरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने का अनुमान है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना पड़े। इसके लिए मंदिर परिसर से लेकर करीब 2 से 3 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कराई गई है। ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बता दे की कर्नलगंज स्थित पवित्र सरयू नदी से जल भरकर नंगे पैर शिवभक्त पृथ्वीनाथ मंदिर और दुख हरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।
मेला क्षेत्र को 2 जोन और 20 सेक्टर में
करनैलगंज के सरयू घाट से दुख हरण नाथ मंदिर तथा पृथ्वी नाथ मंदिर तक के मेला क्षेत्र को 2 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन प्रभारी एडिशनल एसपी तथा सेक्टर प्रभारी सीओ रैंक के अधिकारियों को बनाया गया है। प्रथम जोन की कमान दुख हरण नाथ मंदिर से कर्नलगंज सरयू घाट तक की कमान अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सौंपी गई है। दूसरे जोन की कमान पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर से हुजूरपुर मोड तक अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्धन व यातायात के प्रभारी अधीकारी बनाये गए है। इसके अलावा जगह-जगह पर गोपनीय कैमरे तथा ड्रोन कैमरा से पूरे मेला की निगरानी की जाएगी। मेला क्षेत्र के हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."