फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में छह महीने पहले मिले अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। एक लाख रुपये के लेन-देन को लेकर की गई हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना मटसेना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लगभग छह महीने पहले, एक खेत में संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव की जांच को अंजाम तक पहुंचाते हुए पुलिस ने हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मटसेना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद से यह मामला पुलिस के लिए एक पेचीदा रहस्य बन गया था। हालांकि, लगातार प्रयासों और साक्ष्यों के गहन विश्लेषण के बाद मटसेना पुलिस ने इस जटिल मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि इस केस की तह तक पहुंचने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं। गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह सामने आया कि हत्या के पीछे एक लाख रुपये का आर्थिक विवाद था।
महत्वपूर्ण रूप से, आरोपियों ने मृतक को पहले शराब पिलाई, फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर, सिर में गोली मार दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, रस्सी, और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
अंततः, मटसेना पुलिस की सतर्कता और सटीक रणनीति के चलते हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्त में आ गए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की