Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 4:23 am

सड़क किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

49 पाठकों ने अब तक पढा

बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान लापता अनिता यादव के रूप में की और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक महिला का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने की शव की पहचान

जैसे ही सूचना मिली, बिलरियागंज थाना पुलिस, सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने महिला की पहचान रामपुर गांव की अनिता यादव के रूप में की, जो कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 18 मार्च को बिलरियागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना की सटीक वजह सामने आ सके।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a comment