सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। पाली जिले के बीजापुर गांव में इंद्रा रसोई योजना का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 12 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र पाण्डे ने किया।
राजस्थान सरकार की इन्द्रा रसोई योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस योजना का लाभ देने के लिये ग्रामपंचायत स्तर पर इन्द्रा रसोई का शुभारंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम मे विकास अधिकारी बाली हिरालाल कलबी, सहायक विकास अधिकारी बाली अस्पाक अली, बीजापुर ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिह सोनिगरा, रोजगार सहायक बाबुलाल गेहलोत, ग्राम शिक्षाअधिकारी जयसिह, सरपच प्रतिनिधि योगेन्द्रसिह राणावत उपस्थित रहे ।
प्रदेश कांग्रेस के (पी.सी.सी) सदस्य डा़ दुर्गा सिह राठौड़ पशुपालन प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सतपाल देवासी पुर्व सांसद बद्रीराम जाखड के प्रतिनिधि का स्वागत ग्राम पंचायत बीजापुर द्वारा किया गया ।
बीजापुर ग्राम पंचायत के सरपंच मोनिका सिह के निर्देशन मे ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह ने ग्रामपंचायत परिसर मे इन्द्रा रसोई के भवन के चयन का निर्णय लिया तथा सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्रसिह राणावत ने आमजन से कहा की इन्द्रा रसोई का सदुपयोग करें। जिसमे गांव के जरुरत मंद लोगो को सिर्फ 8 रुपये मे भोजन मिलेगा।
इन्द्रा रसोई का संचालन लहरिया महिला सर्वागीण विकास समिति बीजापुर द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह मे लहरिया कलस्टर की मेनेजर पुष्पा चौहान, उप सरपंच भोमसिह, वार्डपंच रामलाल प्रजापत, अखिल भारतीय अन्य विरोधी परिषद के जिला अध्यक्ष शंकर लाल रमेशा, हिरादास वैष्णव, जगदीश मीणा, भगाराम, हिरीबेन, पुष्पागर्ग, गुलाबी देवी, माधोसिह राठोड, हनुमानसिह राव, नरेन्द्रसिह राजपुरोहित, विक्रमसिह राजपुरोहित, मोहनसिह, मदनसिह राव, कैलाश वैष्णव, अमृत सेन, जगदीश मेगवाल, शिवलाल प्रजापत, सुरेश सिंह, ओटाराम मैगवाल, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश कुमार सरेल ने किया।
शुभारंभ के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने अपना कुपन लेकर इंदिरा रसोई में भोजन किया और भौजन की गुणवत्ता को सराहा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."