इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी.एम.एकेडमी में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित बाल गोपाल कार्यक्रम में विद्यालय के सभी नन्हें मुन्ने बच्चों के आकर्षक प्रदर्शन ने सहज रूप में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं को अपने तरफ आकर्षित करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय का ऑडिटोरियम गुंजायमान कर दिया।
विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ यह कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा।
यूकेजी के छात्र शिवांग मिश्रा ने अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं गीत ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया तो नन्हें -मुन्ने बच्चों द्वारा अद्भुत राधा कृष्ण की झाँकी ने अपनी प्रस्तुति द्वारा मानो साक्षात् श्री कृष्ण और राधा जी का दर्शन करा दिया।
कार्यक्रम में कक्षा छठवीं की छात्रा प्रतिष्ठा द्विवेदी द्वारा अयि गिरिनंदिनि गीत पर अद्भुत नृत्य की बहुत सराहना हुई, तो अद्विका द्वारा राधा तेरी चुनरी भी कम वाहवाही नही बटोरी।
कान्हा सो जा जरा पर दिव्य श्री का अद्भुत नृत्य एवं प्रियांशी तिवारी के गीत छोटे छोटे गैया, छोटे छोटे ग्वाल ने भाव विभोर कर दिया।
आदर्श मिश्रा का गीता श्लोक यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत के साथ ही आकांक्षा मौर्या, कीर्ति, बांधवी, ईशा, रोशनी, अनवेषा,सिया, काव्या, श्रृष्टि, सिमरन, आराध्या,दिव्यांश, शैली, जाह्नवी, मुस्कान, अष्टमी, नादिया,गरिमा गोड, प्रज्ञा गुप्ता, रचित मिश्रा, उज्जवल मिश्रा, राजनंदनी सिंह, अनन्या शर्मा, कृष्णा यादव, काव्या सिंह, उन्नती प्रजापति, अंकिता यादव आदि छात्र -छात्राओं के प्रदर्शन भी खूब सराहे गए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्रा ने बच्चों को कहा कि- आज आप सबमें मुझे श्री राधा और श्रीकृष्ण दिखाई दे रहे हैं। डॉ. मिश्र ने बच्चों को श्री कृष्ण के जीवन का नटखट स्वभाव बताते हुए बच्चों को बहुत सारा प्यार दिया और श्री कृष्ण और माँ यशोदा के प्रेम को बताते हुए बच्चों को भी अपने माता पिता से प्रेम और उनकी प्रति समर्पण का भाव रखने की सीख दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों को श्री कृष्ण की बाल लीला एवं माखन लीला का सुंदर वर्णन करते हुए बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बातें बताए और सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं ।
कार्यक्रम की समाप्ति मटकी फोड़ के साथ हुई, जिसका आनंद सभी बच्चों ने लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन ब्लॉक सी की एडमिन श्वेता राज एवं संस्कृत अध्यापिका भारती सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका भी उपस्थित थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lruLCHMpVRU[/embedyt]
इस कार्यक्रम में निधि द्विवेदी सरिता तिवारी, रेनू सिंह, सरस्वती पांडेय, अनीता पांडेय, अलका दीक्षित, अमृता भारद्वाज, मधु मिश्रा, शिवांगी मिश्र, पूजा वर्मा, रुचि गुप्ता, विकास विश्वकर्मा, आशुतोष पांडेय आदि का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं