इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। अर्शी खान बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि देवरिया में एक जिम संचालक ने अपने साथियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। अर्शी खान आरोपियों की गिरप्तारी पर अड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी वह यहां से नहीं जाएंगी। उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का भी दावा किया है।
भाजपा नेता इंद्रहास पांडे उर्फ पप्पू ने कहा कि अर्शी खान हो या कोई भी यदि पार्टी टिकट देगी तो हमलोग सच्चे सिपाही के तौर जोरदार समर्थन करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने मिलेंगी अर्शी खान
अभिनेत्री व बिग बास सीजन 14 की प्रतिभागी अर्शी खान ने शनिवार को कहा कि देवरिया शहर के सोंदा में जिम संचालक व उसके लोगों द्वारा मेरी मैनेजर के साथ की गई छेड़खानी व मारपीट के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मैं तीन दिन के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगी।