Explore

Search

November 1, 2024 7:04 pm

क्या सीमा हैदर को हो सकती है फांसी? गुलाम हैदर ने खोला मोर्चा, सचिन को मिली धमकी

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अब मैं नहीं मेरी लाश ही पाकिस्तान जाएगी‘…

कुछ समय पहले सीमा हैदर (Seema Haider) ने ये बयान दिया था। सीमा हैदर का कहना था कि वो प्यार की खातिर भारत आई थी और सचिन मीणा से उसे सच्चा प्यार मिला है और अब वो किसी भी कीमत पर यहां से पाकिस्तान नहीं जाएगी। सीमा ने कहा था कि अगर वो पाकिस्तान जाएगी तो उसे कोई नहीं छोड़ेगा। अब एक नई बात सामने आ रही है और ये बात है सीमा हैदर को फांसी देने की बात।

सीमा हैदर एक के बाद एक मुसीबतों से घिरती नजर आ रही है और ये मुसीबतें उसे मिल रही है पाकिस्तान की तरफ से। करीब चार महीने पहले कराची की रहने वाली सीमा नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत आ गई थी। वो खुद तो भारत आई ही थी, साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर आई थी और तब से वो सचिन मीणा के साथ ही रह रही है। बच्चे भी यहीं सचिन मीणा के साथ है। सीमा हैदर के मुताबिक वो सचिन मीणा से शादी कर चुकी है, लेकिन अब सीमा को उसके पति गुलाम हैदर से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ खड़ा हुआ गुलाम

गुलाम हैदर सीमा के 4 बच्चों का पिता है। उसका कहना है कि अब वो सीमा हैदर को फांसी दिलवाकर रहेगा क्योंकि वो उसके बच्चों को जबरदस्ती भारत ले गई है। गुलाम हैदर के मुताबिक उसने वकील से बात कर ली है और वो लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सीमा के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो। गुलाम हैदर का गुस्सा सीमा के अलावा सचिन मीणा से भी बरसा है।

सचिन मीणा के खिलाफ भी जारी किया एक वीडियो

गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है। वहीं से वो सीमा पर अलग-अलग तरीके भड़ास निकाल रहा है। कभी यू ट्यूबर्स को इंटरव्यू दे रहा है तो गुस्से से भरे वीडियो जारी कर रहा है। एक ताजा वीडियो में गुलाम ने सचिन मीणा को काफी खरी खोटी सुनाई है। उसका कहना है कि अब उसका बेटा ही सचिन मीणा का काम तमाम करेगा। वो सचिन मीणा और सीमा हैदर से बदला लेगा। गुलाम का कहना है कि आज नहीं कल बड़े होकर ये बच्चे सचिन मीणा का गला जरूर दबाएंगे।

पाकिस्तान में जाकर होगा सीमा पर एक्शन?

सीमा हैदर फिलहाल हर तरफ से घिरती नजर आ रही है। ये साफ है कि सीमा भारत में ज्यादा दिन नहीं रह सकती क्योंकि वो बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आई है और जब भी उसके ऊपर चल रही जांच पूरी होगी, उसे वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा। तो क्या गुलाम हैदर उसे पाकिस्तान में फांसी दिलवाने की बात कर रहा है क्योंकि ये बात तो गुलाम हैदर भी जानता है कि सीमा और उसके बच्चों को एक न एक दिन वापस लौटना ही होगा।

चार बच्चों को भारत लाना पड़ेगा सीमा को भारी?

गुलाम हैदर सीमा के बच्चों का बायोलॉजिकल फादर है और इस नाते उसे अपने बच्चों को लेकर सवाल पूछने का पूरा हक है। सीमा हैदर और गुलाम हैदर के चारों बच्चे नाबालिग है और इस वजह से सीमा बिना अपने पति की मर्जी के बच्चों को कही और नहीं ले जा सकती। अब जबकि वो चारों बच्चों को गुलाम हैदर को बताए बिना यहां ले आई है तो सीमा के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही सकती है। हां सजा फांसी न हो, लेकिन इसके लिए उसे जेल तो जाना पड़ सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."