Explore

Search

November 1, 2024 9:06 pm

जुए और शराब के सुरुर में हुई सांसद कौशल किशोर के आवास पर हत्याकांड, पुलिस ने काफी कम समय में किया उद्बोधन

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुबग्गा इलाके में शुक्रवार सुबह उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला। विकास किशोर के मकान पर देर रात विनय श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ मौजूद था। विनय सांसद कौशल के बेटे विकास किशोर का दोस्त था। पुलिस को शव के पास से ही विकास किशोर उर्फ आशु की पिस्टल भी बरामद हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मंत्री के बेटे विकास कौशल ने अपने एक दोस्त के साथ फ्लाइट की तस्वीर जारी की है, जिसमें वो 31 अगस्त को दिल्ली जा रहा है। इसके साथ ही बोर्डिंग पास भी दिया है, ताकि यह साबित हो जाए कि वो घटना के वक्त दिल्ली में मौजूद था।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवास पर हुए हत्याकांड का लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन सभी ने खूब शराब पी रखी थी और जुआ भी खेल रहे थे। उसी बीच जुए में पैसे हारने को लेकर मृतक विनय और अंकित के बीच कहासुनी हो गई थी।

नशे में मामला इतना बढ़ गया कि इनके बीच हाथापाई भी हो गई। तभी अंकित ने अजय और शमीम के साथ मिलकर विनय को पकड़कर उसके सिर में गोली मार दी। वहीं पुलिस ने अंकित, अजय और शमीम को गिरफ्तार कर लिया है। गोली केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे आशु की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई थी।

जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया कि रात के समय कुल 6 लोग थे शराब के सेवन के साथ ही जुआ भी खेला जा रहा था। रात दो बजे के करीब सौरभ रावत नाम का युवक बाहर से खाना लाया। जिसको सभी ने साथ में मिलकर खाया था। सुबह करीब 4 बजे के करीब सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी नाम के युवक वहां से सोने के लिए चले गए थे। बाकी बचे विनय श्रीवास्तव, अजय रावत, अंकित और शमीम मौके पर रह गए थे।

पुलिस के मुताबिक इन सभी ने काफी शराब पी रखी थी। तभी विनय ने जुए में 12 हजार रूपये हारने के कारण अंकित के साथ कहासुनी हो गई थी। क्योंकि जीत के बाद अंकित ने जुआ खेलने से मना कर दिया था। उसी के चलते इनके बीच में हाथापाई भी हुई। हाथापाई में मृतक विनय की शर्ट फट गई थी। वहीं तकिए के नीचे लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर अंकित ने अजय रावत और शमीम के मिलकर विनय श्रीवास्तव को पकड़कर विनय के माथे पर गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं जेसीपी क्राइम ने बताया कि अजय और शमीम ने पूछताछ में बताया कि गोली अंकित ने चलाई थी।

हम बता चुके हैं, सांसद के पुत्र की हत्या या आत्महत्या या कोई साजिश? पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जेसीपी एलओ आकाश कुलहरि ने बताया कि घर का सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में भी यही चारों लोग उस समय मौजूद थे। सौरभ और बंटी घटना के बाद फोन करके के द्वारा सूचना मिलने के बाद आए है। जिस पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया गया है वो केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु की है।

वहीं पुलिस द्वारा लाइसेंस निसस्त करने को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दें मृतक विनय के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने अंकित, अजय और शमीम बाबा पर हत्या की आशंका जाहिर की थी।

मृतक के भाई ने कही ये बात

मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई ने बताया कि ज्यादातर वक्त विनय मंत्री के बेटे विकास के साथ रहता था। कहा कि मेरे भाई को साजिश के तहत मारा गया है। हत्या की गई है। मंत्री का बेटा हमेशा कहीं जाते तो पिस्टल लेकर जाते थे। कल क्यों नहीं ले गए। दिल्ली जाते थे तो भाई को साथ लेकर जाते थे, कल क्यों नहीं लेकर गए। दूसरी तरफ मंत्री कौशल किशोर ने हत्या में किसी भी साजिश से इनकार किया है। उसका कहना है कि बेटा फ्लाइट से दिल्ली गया था। दूसरे राज्य में लाइसेंस मान्य न होने से घर पर ही पिस्टल छोड़ गया था।

भाजपा नेताओं का घर बना अपराध का अड्डा- सपा

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में हुई हत्या को लेकर विपक्ष हमलावर है। सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब एक ऐसा प्रदेश बन गया है, जहां आप कहीं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की राजधानी में केंद्रीय मंत्री के घर के भीतर हत्या हो जा रही है। हत्या उनके बेटे की पिस्टल से हो रही है। आप सोचिए कहां है कानून व्यवस्था। ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले लखीमपुर में भी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों पर थार चढ़ा दी। भाजपा में शामिल मंत्रियों और नेताओं का घर अपराध का अड्डा बन गया है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर लिखा- PM मोदी के एक मंत्री हैं। कौशल किशोर मंत्री जी का घर लखनऊ में है। आज मंत्री जी के घर से एक लड़के की खून से सनी लाश मिली। लड़के की गोली मारकर हत्या की गई है। लाश के पास से जो पिस्टल मिली वो मंत्री जी के बेटे की है। पिछले दिनों आपने देखा था, PM मोदी के एक मंत्री के बेटे ने किसानों पर थार चलाई थी। अब दूसरे मंत्री के घर में हत्या हो रही है। PM मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में चुन-चुनकर नगीने शामिल किए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."