Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘भैया..भैया’ बोलकर दया की भीख मांगती रही महिला, पीटते रहे आरोपी, वीडियो ? देखकर आप हिल जाएंगे 

57 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश के सागर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बस स्टैंड पर एक महिला को सरेआम घसीटा गया। उसे लाठी से पीटा गया और फिर उसके चेहरे पर लात मारी गई। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी महिला को घसीट रहे हैं और उसे लाठी से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं एक आरोपी उसके चेहरे पर लात मारते हुए दिख रहा है। मामला सागर शहर के बस स्टैंड का है।

जमीन पर पड़ा था बच्चा

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता जाहिर तौर पर विक्षिप्त थी। वीडियो में दिखाया गया है कि महिला को घसीटा गया, लाठियों से पीटा गया और चेहरे पर लात मारी गई। जबकि उसका पांच महीने का बच्चा पास में ही जमीन पर पड़ा था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि मामले में आरोपी प्रवीण रायकवार (26), विक्की यादव (20) और राकेश प्रजापति (40) को गोपालगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया।

बस स्टैंड कैंटीन से बच्चे के लिए दूध लेने गई थी महिला

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को अदालत ले जाते समय सड़क पर परेड कराई। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, घटना 12-13 अगस्त की दरमियानी रात की है। अधेड़ उम्र की महिला बस स्टैंड स्थित कैंटीन से दूध लेने गई थी। शायद वह दूध अपने बच्चे के लिए लेने गई हो। पुलिस ने कहा कि वहां कुछ हुआ और कैंटीन में तीन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दया की भीख मांगते हुए ‘भैया..भैया’ बोलकर रो रही है। आसपास के लोग आरोपियों से कह रहे हैं कि वे उसे न पीटें मगर आरोपी नहीं रुकते हैं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। अगर वे चाहते तो महिला को बचा सकते थे। सागर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दावा किया कि महिला विक्षिप्त लग रही है। मामले में आगे की जांच की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़