चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने जा रही थी। एक महिला दरिंदे का शिकार हो गई। एक युवक से साइकिल पर बैठाने का लिफ्ट मांगना उसे महंगा पड़ गया। साइकिल पर बैठाने के बाद सुनसान स्थान पर पहुंचने पर महिला का आरोप है कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर महिला को जमकर मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं।
यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन मायके जा रही थी। महिला के साथ साइकिल सवार व्यक्ति ने घर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर महिला को साइकिल पर बिठा लिया। महिला ने मोतीपुर थाने में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र आरोप लगाया है कि शाम को 6 बजे वह मिहीपुरवा में बस से उतरी घर के लिए पैदल चल पड़ी। कुछ दूर बाद ही शिवनाथ पुत्र दाताराम ग्राम जरही मिहीपुरवा मिला। घर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर अपनी सायकिल पर बैठा लिया। गोपिया नहर के करीब सुनसान देखकर मेरे साथ बदनियती से छेडखानी करने लगा। मेरे विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद डर से मैं रात को नही आयी तथा दवा ईलाज कराया। मुझे काफी चोटें आयी है ।
प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."