अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ: पिछले कई महीने से देश भर की सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 160 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टमाटर के दाम को लेकर लगातार यूपी सरकार पर तंज कस रहे हैं। अब उन्होंने नया ट्वीट किया है। एक सब्जी वाले का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘सुना है एक टमाटर बेचनेवाले ने अपना नाम ‘टुनार’ रख लिया है। उसका कहना है कि जब महंगा सोना बेचने वाला ‘सुनार’ कहलाता है तो हम टमाटर बेचनेवाले ‘टुनार’ क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो। ‘टुनार’ का ये भी कहना है कि टमाटर के लिए हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक सर्राफ़ा मार्केट की तरह ‘टर्राफ़ा’ मार्केट भी बनना चाहिए।’ अखिलेश के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
50 सेकेंड के इस वीडियो में एक सब्जी वाला अपनी दुकान लगाकर बैठा हुआ है। एक ग्राहक अपने घर के कागजात लेकर आता है और टमाटर देने के लिए कहता है। इस पर सब्जी वाला बड़े ध्यान से पूरे कागजात चेक करता है। इसके बाद वह प्लास्टिक की पन्नी में दो टमाटर देकर ग्राहक से जाने के लिए कहता है। इसके बाद एक और शख्स दुकान पर आता है। वह अपने आईफोन के बदले टमाटर देने की मांग करता है। इस पर सब्जी वाला नाराज हो जाता है और ग्राहक को उल्टे पांव लौटने के लिए कहता है। सब्जी वाले के मुताबिक, इतने में टमाटर नहीं मिलता है।
वीडियो वायरल करने वाले सपा कार्यकर्ता को अखिलेश ने दिया था इनाम
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने बनारस का एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में एक सब्जी वाला दो बाउंसरों को अपनी दुकान पर तैनात कर टमाटर बेंचता नजर आता है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी। वीडियो वायरल करने वाला सपा कार्यकर्ता अजय फौजी तो फरार हो गया। पुलिस ने सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। अजय फौजी को इनाम देते हुए सपा ने उसे प्रदेश सचिव बना दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."