आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत ब्लॉक के अंबेडकर भवन में उपखंड अधिकारी ने त्रिलोक चंद मीना ने ट्रायल कैंप में लाभार्थी तमन्ना को मोबाइल देकर किया .
शिविर प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि आज ट्रायल के रूप में उनियारा शहर की 16 से 17 महिलाओं को मोबाइल का वितरण किया गया है शिविर सोमवार से सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा जिसके प्रथम दिन लगभग 100 से 150 मोबाइल बाvटने का लक्ष्य रखा गया है.
लाभार्थियों को फोन और मेसेज द्वारा नियत समय पर आने का संदेश दिया जा चुका है शुरुवात में उनियारा शहर के 800 के लगभग पात्र लोगों को मोबाइल वितरित किया जायेगा बाद में ग्रामीण इलाको से लाभार्थियों को बुलाकर मोबाइल का वितरण होगा.
लाभार्थी तमन्ना ने बताया कि पहले वो अपने पीहर पक्ष के लोगो से बात करने के लिए परिजनों के फोन देने का इंतजार करती थी अब वो नहीं करना पड़ेगा में भी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम ओर समाचार देख सकुगी.
कैंप में ब्लॉक Doit के सहायक प्रोग्रामर दुर्गाशंकर मीना, सूचना सहायक ,उम्मेद गुर्जर , अनिल महावर,शैलेंद्र बागड़ी , साख्यकी विभाग के लिपिक और राजीव गांधी युवा मित्र भी मुस्तैदी से अपने दायित्व को निभाते नजर आएं.ब्लॉक में 7000 से अधिक लाभर्थियो को 40 दिन की तय समय सीमा में मोबाइल वितरण का प्रशासन का प्रयास कितना सफल होगा यह तो समय ही बताएगा.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."