राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई जालौन। “मेरी माँटी मेरा देश” के अनुपालन क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माँटी मेरा देश एवं “हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 10.08.2023 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में शहीद स्मारकों पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान -उरई (जालौन) एवं कालपी द्वारा गाँधी प्रतिमा, अम्बेडकर प्रतिमा, शहीद भगत सिंह प्रतिमा, सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमाओं पर आई0टी0आई0 के प्रशिक्षार्थियों एवं स्टाफ द्वारा साफ-सफाई की गई एवं साफ-सफाई के उपरान्त प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान -उरई (जालौन) की प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप, के0के0 चतुर्वेदी कार्यदेशक, गिरजेश कुमार द्विवेदी कार्यदेशक, कालपी कपिल देव वर्मा, अनुदेशक भगवत किशोर, अनुदेशक जितेन्द्र कुमार ,अनुदेशक कालपी अजय कुमार निरंजन, संजय निरंजन एवं आई०टी०आई० के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चुर्खी, उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना व प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा सहित आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं जनमानस द्वारा प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फैराने का आहवान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."