Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

अपर्याप्त शिक्षकों की संख्या किंतु पर्याप्त कुव्यवस्थाओं से घिरा यह कंपोजिट विद्यालय

37 पाठकों ने अब तक पढा

अजय यादव की रिपोर्ट 

अतर्रा (बांदा)। तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट में 138 छात्रों पर 3 शिक्षक हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 7 व शौचालय में ताला लटका मिला।

गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट बघेलाबारी में तैनात प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार यागिक नें बताया कि विद्यालय में प्राईमरी से जूनियर तक कक्षा 1 से 8 तक 138 बच्चे पंजीकृत हैं। जूनियर के कक्षा 7 में ताला लटका मिला है।

प्राईमरी की कक्षाओं में दो शिक्षक पढाते देखे गये। बच्चों नें बताया कि भोजन रोज मिलता है, इसके अलावा दूध, फल भी मिलते हैं।

वहीं स्कूल में एक शिक्षक एक बच्चे की पिटाई कर रहे थे, कैमरे में कैद होते ही स्कूल के टीचरों में हडकम्प मच गया।

शौचालय में ताला लगानें पर बोले यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है प्रधान के अंडर में आते हैं। स्कूल में चारो तरफ बड़ी बड़ी घास जमी हुई है। कम्पोजिट ग्रांट का बंदर बांट हो रहा है, स्कूल के भवन में इस वर्ष पुताई नहीं हुई है। (नोट- यह समाचार हमें अजय यादव से प्राप्त हुआ है। इसमें किसी प्रकार का कोई संपादन नही किया गया है। इसमें वर्णित विषयों की वास्तविकता की शत प्रतिशत जिम्मेदारी ‘अजय यादव ‘ की होगी।- संपादक, समाचार दर्पण 24)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़