Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

365 दिन की पाकिस्तानी कैद…सीमा का बदला क्या अंजू से ले रहा पाकिस्तान ?

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

पिछले 10 दिन से पाकिस्तान लगातार अंजू (Anju) की ऐसी तस्वीरें पेश कर रहा है कि अंजू वहां पर बेहद खुश है। कभी अंजू को खाना खाते हुए दिखाया जा रहा है, कभी बुर्का पहने, कभी निकाह के जोड़े में तो नसरुल्लाह के साथ घूमते हुए। ऐसी छवि गढ़ी जा रही है कि अंजू का पाकिस्तान में दिल से स्वागत किया गया है। उसे महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं, लेकिन इस मामले में खुद अंजू कुछ नहीं कह रही। अंजू की तस्वीरें तो सामने आ रही हैं, लेकिन खुद अंजू मीडिया के सामने नहीं आ रही।

अंजू को 365 दिन की ‘कैद’ क्यों ?

अंजू और नसरुल्लाह का मामला अगर सिर्फ प्रेम प्यार तक है तो फिर पाकिस्तान की सरकार को अंजू के केस में इतनी दिलचस्पी क्यों है। क्यों पाकिस्तानी सरकार आउट ऑफ द टर्न जाकर अंजू को अपने देश में रखना चाह रही है। भारत से गए किसी भी शख्स के लिए पाकिस्तान में वीजा लेना आसान नहीं होता। कई-कई बार वीजा के लिए ट्राई करना पड़ता है तब जाकर कहीं परमिशन मिलती है, लेकिन अंजू के केस में पहले एक महीने का वीजा था जिसे बढ़ाकर एक हफ्ते के अंदर ही 2 महीने कर दिया था। इस बात को अभी तीन दिन बीते थे कि अब इस वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सोचिए जो पाकिस्तान हमारे देश को हमेशा दुश्मन मानता आया है वो यहां की एक लड़की के लिए कैसे इतना मेहरबान हो सकता है।

‘कोई अंजू पर रखता है हर पल नजर’

अंजू के पति अरविंद ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अरविंद के मुताबिक जब अंजू पाकिस्तान गई तो कई दिनों तक उससे चैट करती रही, यहां तक कि तीन चार दिन पहले तक भी वो चोरी छुपे उसे मैसेज कर रही थी। डर के मारे वो तुरंत अपने मैसेज डिलीट कर देती थी, लेकिन अब न तो वो कोई मैसेज कर रही है और न ही फोन। खुद अरविंद को ये लग रहा है कि शायद अंजू किसी दबाव में है या फिर कोई उसपर हर पल नजर रखे हुए है। ये भी हो सकता है कि अंजू से उसका फोन छीन लिया गया हो।

पाकिस्तान नहीं चाहता अंजू वापस लौटे!

पाकिस्तान के लिए अंजू को अपने पास रखना फायदे का सौदा है। सोचिए अंजू का मामला सीमा हैदर के मामले के ठीक बाद सामने आया। सीमा हैदर जब से भारत आई है पाकिस्तान ने उसको लेकर कोई बात नहीं की। एक तरफ वो अंजू को लेकर इतनी दरियादिली दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सीमा पर एक भी शब्द नहीं बोले गए। ये पाकिस्तान की एक चाल हो सकती है।

 अंजू को सीमा के बदले पाकिस्तान की कैद में रखने की। अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई है इसलिए उसे सीधे तौर पर गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। अगर पाकिस्तान ऐसा करता तो उसकी इंटरनेशनल लेवल पर छवि खराब होती, लेकिन अंजू को इस तरह से प्यार के नाम पर कैद करके पाकिस्तान अपना हित साध सकता है।

अंजू नहीं सिर्फ नसरुल्लाह ही दे रहा है बयान

अगर अंजू के साथ ऐसा हो रहा है तो भी अंजू फिलहाल कुछ नहीं कर सकती। जब से अंजू पाकिस्तान गई है उसके बिहाफ पर नसरुल्लाह की बयान दे रहा है। वीजा से लेकर निकाह तक हर बात पर नसरुल्लाह के ही बयान आ रहे हैं। यहां तक कि भारत में अंजू के बच्चों को लेकर भी नसरुल्लाह ने बात की। ऐसे में शक होना तो लाजमी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़