इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया की आवश्यक बैठक नगर पालिका परिषद देवरिया के सामने संपन्न हुई । इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष – श्री मंटू बाबू जायसवाल जी थे ।
इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष ईश्वरचन्द विद्यासागर जायसवाल जी और संचालन जिला महासचिव श्रषिकेश जायसवाल ने किया
बैठक मे सर्व प्रथम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के जिला कमेटी के बृहद विस्तार पर चर्चा की गयी।
जिला स्तरीय विस्तार के क्रम मे भटनी बाजार के लिए श्री विजय गुप्ता जी को ( संरक्षक) , राजकुमार वर्मा जी को( नगर अध्यक्ष) ,सुनील यादव जी को ( जिला उपाध्यक्ष), विवेक गुप्ता जी को ( नगर महामंत्री), अशोक भगत जी को (नगर कोषाध्यक्ष) व मनोज वर्मा जी को ( नगर मंत्री) चुना गया ।
साथ ही गौरीबाजार के लिए पशुपतिनाथ शर्मा उर्फ पुडडू को (नगर अध्यक्ष) चुना गया व पकड़ी बाजार के लिए त्रिपुरेश सिहं उर्फ बबलू जी को ( नगर अध्यक्ष) चुना गया।
उपरोक्त स्थानो पर शीघ्र ही पूरी कमेटी की घोषणा की जायेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मंटू बाबू जायसवाल ने कहा कि – पूरे प्रदेश मे व्यापारी हित के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने वाला यह इकलौता संगठन है ।
यह संगठन पूरे प्रदेश मे व्यापारी हित के लिए क्रियाशील है और व्यापारी समस्याओं के लिए संघर्षशील है। देवरिया जनपद मे भी इस संगठन की गठन की प्रकिया चल रही है। शीघ्र ही पूरे देवरिया जनपद मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ईकाई गठित की जायेगी।
इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष ईश्वरचन्द विद्यासागर जायसवाल ने कहा कि पूरे देवरिया जनपद मे संगठन के गठन का कार्य चल रहा है – व्यापारी हित के लिए यही एकमात्र संगठन है जो मजबूती के साथ व्यापारियों के साथ है और रहेगा । देवरिया जनपद के सभी व्यापारी भाईयों से विनम्र आग्रह है कि आप लोग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के साथ जुड़े ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आपके हर समस्याओ हेतु संघर्ष करेगा और आपकी आवाज बनेगा ।
इस बैठक मे मुख्य रूप से – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के संरक्षक श्री बासुदेव वर्मा जी, श्री सुरेन्द्र जायसवाल जी, श्रषिकेश जायसवाल जी, तारकेशवर गुप्ता जी, ओमप्रकाश मिश्र उर्फ बबलू, आकाश मददेशिया, राजकुमार उर्फ राजू जायसवाल, शिवाजी वर्मा,कुन्दन जायसवाल ,भवानी, राजकुमार जायसवाल उर्फ गुडडू, गौतम जायसवाल जी, त्रिपुरेश सिहं, राजकुमार वर्मा, ज्ञानदीप पांडेय, शोऐब लारी, राजू गुप्ता, राजेश मददेशिया,राजा,आकाश, अभिषेक, उदय बाबू, अजय बाबू, रामराज, अखिलेश जी,भवानी जी,शम्भू जायसवाल ,संजय जी, अभिषेक जायसवाल , दीपक सिंह, रानू सिह आदि लोग उपस्थित थे।
बैठक के बाद देवरिया जनपद मे – व्यापारी जागृति यात्रा निकाली गयी जिसको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."