Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

गलियों में फैला कीचड़, नाली के अभाव में घरों में घुस रहा पानी, प्रशासन क्यों है मौन ?

14 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

गोहन जालौन। गोहन न्याय पंचायत के ग्राम रहावली में नालियों के अभाव होने के कारण गांव की अधिकांस गलियां में कीचड़ वा पानी भरा होने के घरों में बरसात का गंदा पानी घुस रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

माधौगढ़ ब्लाक के ग्राम कासिमपुर के मजरा रहावली में नालियों के अभाव के कारण गलियां कीचड़ से पटी हुई पड़ी है निकासी न होने की वजह से घरों में बरसात का पानी घुस रहा है गांव के अंदर की अधिकांस गलियों का हाल बेहाल है। जगह-जगह गड्‌ढे हैं। बारिश में कीचड़ फैल गया है।गलियों में पानी वा कीचड़ भरा होने से ग्रामीणों को यहा से आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। वैसे तो ग्राम पंचायत को विकास के नाम पर सम्मानित किया जा चुका है लेकिन असलियत में देखा जाए ग्राम का विकास कागजों में ही सिमट कर रह गया है गाव में विकास के नाम पर पिछले दो साल में लाखो रुपये खर्च हुए है।गाव की मुख्य गली की समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गली में लगातार दूषित पानी जमा रहने से बीमारिया भी फैल रही है। स्कूल आने जाने में छात्र छात्राओं के परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण अशोक सेंगर, रविन्द्र सिंह, इंदपाल सिंह,गुलाब सिंह ब्रजेंद्र सिंह आदि ने रोष व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़