Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

जाएं तो जाएं कैसे….इधर कीचड़ उधर गंदा पानी…न सुनते प्रधान न कोई अधिकारी

12 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

कालपी जालौन सूबे की सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं कहती हैं की शहर से लेकर गांव तक नहीं रहेंगी कोई गंदगी, शहर की तरह ही चमकेगे हर गांव।

बताते चले महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सधारा के बलवीर, सुनील, राजू, ओमप्रकाश, शिवकुमार, बेताल, जितेंद्र ने पत्रकारों को बताई ग्राम की समस्याएं जैसे ग्राम में जब से प्रधान बनाया गया है तब से महीने मे कभी कबार सफाई कर्मचारी आते तो हैं वह भी खाना पूर्ति कर चले जाते हैं और जो भी कर्मचारी है भी तो ग्राम प्रधान उन कर्म चारियो को गौशाला में लगाए हुए हैं ।

ग्राम में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। इस गंदगी के बारे में कई बार ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक गंदगी से हम ग्राम वासियों को छुटकारा नही मिला। और तो और अब बरसात भी हो रही है। इस बारिश के कारण हर गली व नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई । जिससे बड़े और छोटे छोटे बच्चो को इस गंदगी से बीमारियों का भय सता रहा है।

ग्राम में एक सरकारी स्कूल भी बना हुआ है जहां बच्चे पढ़ने जाते हैं इसी गंदगी से गुजर कर। ग्रामवासियों ने यह भी कहा की अगर इस गंदगी से जल्द ही छुटकारा नही मिलता है तो हम सभी ग्रामवासी उपजिलाधिकारी के यहां जाकर शिकायत भी करेंगे। ग्राम वासियों में काफी रोष देखने को मिला। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़