Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस वाले से दिव्यांग ने पानी क्या मांगा वर्दी ने कहर बरपा दी, वीडियो ? देखिए ; शुरू हो गई राजनीति

37 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया: उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में खाकी का दूसरा रूप देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो पुलिसवाले ट्राइसाइकिल पर बैठे दिव्‍यांग युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने पानी मांगने पर दिव्‍यांग की पिटाई कर दी। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए योगी सरकार की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं।

वायरल वीडियो में दिव्‍यांग युवक पुलिसवालों से न मारने की गुहार लगा रहा है। अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से ही दिव्‍यांग हैं। उनके पिता सत्‍यदेव सिंह और मां पुष्‍पा देवी की मौत 2010 में बीमारी के चलते हो चुकी है। सचिन अपने बुजुर्ग बाबा रमाशंकर सिंह के साथ गांव में रहते हैं। उनके दो बड़े भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं।

सचिन ने योगी से लगाई गुहार

सचिन का कहना है कि शनिवार को वह एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। आदर्श चौराहे पर उन्‍होंने पिकेट ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों से हैंडपंप से बोतल में पानी देने के लिए निवेदन किया। सचिन के मुताबिक, इस बात पर दोनों पुलिसकर्मी भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस उसे रात में कोतवाली लेकर गई। दिव्‍यांग ने इस संबंध में ट्वीट कर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले पर सीओ जिलाजीत सिंह का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

‘योगीराज में बर्बर शर्मनाक व्‍यवस्‍था’

सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा है- ‘देवरिया से आई ये दर्दनाक और बेरहम बर्बर वीडियो देखिए। एक दिव्यांग ने पुलिसकर्मियों से पीने का पानी मांग लिया तो योगी जी के पुलिसकर्मियों ने उस दिव्यांग को बर्बरता से पीटा। यही योगीराज में बर्बर, बेलगाम पुलिस के कारनामे हैं, कुछ घटनाएं प्रकाश में आ जाती हैं] लेकिन बहुत कुछ ऐसा घटित हो रहा जो पता तक नहीं चलता, यही योगीराज में बर्बर शर्मनाक व्यवस्था चल रही।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़