आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
यूपी में सालों तक गुंडा राज चलाने वाले बाहुबली नेता और माफिया पिछले काफी समय से मुश्किल में हैं। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के पूरे गैंग को करीब करीब तबाह कर दिया गया है। दोनों ही माफियाओं की अवैध संपत्तियां कुर्क कर दी गई हैं। इनके शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके काले कारोबार से जुड़े हर आदमी पर यूपी पुलिस की नजर है। यहां तक की अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की पत्नियों के काले कारनामों की वजह से पुलिस उन्हें भी तलाश कर रही है।
मुख्तार अंसारी की जिंदगी में आ रही हैं खुशियां!
अतीक अहमद की मौत हो चुकी है, लेकिन मुख्तार अंसारी जेल में है। लंबे समय तक राजनीतिक संरक्षण पाकर उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाने वाला मुख्तार अंसारी अपने गैंग को तबाह होते देख बेहद परेशान हैं। कई बार ये खबरें आ चुकी हैं कि जेल में मुख्तार के तेवर अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। पहले जेल में भी पूरे ऐशों आराम के साथ रहने वाला ये माफिया अब किसी से बात भी नहीं करता। न ढंग से खाना खाता है और न ही सो पाता है। मुख्तार को जेल में अपने परिवार की चिंता सता रही थी। उसने अपने बेटे बहू से मिलने की मांग भी की थी। ऐसा लग रहा था कि इस माफिया का बुरा वक्त शायद अब कभी खत्म न हो, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई दो घटनाओं ने शायद मुख्तार की परेशानी कुछ कम की हो।
भाई अफजाल को जेल से मिल चुकी है रिहाई
पहली घटना है मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को जेल से रिहाई मिलना। मुख्तार अंसारी का भाई अफजाल अंसारी काफी समय से जेल में बंद था। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से हुए गैंगस्टर एक्ट के मामले में उसे 4 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले को उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट ने अफजाल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली और फिर कल उसे गाजीपुर जिला जेल से रिहाई मिल गई। जाहिर सी बात है मुख्तार और उसके परिवार के लिए ये खबर किसी बड़ी खुशबरी से कम नहीं है। मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी फरार है, बेटा जेल में बंद है, लेकिन अब भाई बाहर आ गया है तो ये मुख्तार के गैंग को भी नई ऊर्जा दे सकता है।
बेटा अब्बास अंसारी बन चुका है बीजेपी खेमे का हिस्सा
इसके पहले मुख्तार के लिए एक और खुशी की बात हुई थी। दरअसल मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी बीजेपी के खेमे यानी एनडीए का हिस्सा बन चुका है। अब्बास अंसारी ने सुभासपा पार्टी से मऊ से चुनाव लड़ा था जिसमें उसने जीत दर्ज की थी। यानी अब्बास मऊ से सुभासपा पार्टी का विधायक है। अब सुसुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कहा कि अब्बास उनके विधायक है तो जाहिर सी बात है वो भी एनडीए का हिस्सा हैं। अब्बास अंसारी हेट स्पीच के मामले में जेल में बंद है, लेकिन अब वो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खेमे का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में ये पूरे परिवार के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। खासकर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को इस खबर के बाद शायद कुछ उम्मीद जरूर जगी होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."