हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत : एसटी/एससी कर्मचारी एसोशिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बुधवार को एनटीपीसी के संस्कृति क्लब में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों को ग्रीन प्लांट मोमेंटो देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखकर संगठन की अखंडता व संप्रभुता को बनाए रखने शपथ दिलाए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड व एसीसीएसल बिलासपुर के जनरल सेक्रेटरी आरपी खांडे ने कहा कि शिक्षित बनने का मतलब केवल डिग्री लेकर पढाई नही बल्कि संवैधानिक सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों के लिए जागरूक हो। संगठित होना बहुत जरूरी है। भारत का संविधान विश्व का सबसे श्रेष्ठ व बड़ा संविधान है।
विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी सीपत हॉस्पिटल के सीएमओ भवनीत समन ने कहा कि आप सभी अपना दीप स्वयं बने। शपथ सिर्फ शब्दो मे नही बल्कि आत्मीय व भावनात्मक होनी चाहिए। शिष्टा के संयुक्त महासचिव डीपी दीवाकर व दपुमरे के जोनल सचिव प्रभात पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षित संगठित होकर संघर्ष करें तभी समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा। बाबा साहब अंबेडकर के बातों का अनुशरण कर सभी संगठित होकर एससी एसटी समुदाय के लिए एक अच्छा कार्य करें जिससे पूरे देश मे नाम हो।
इससे पूर्व एसोशिएसन के नए अध्यक्ष रमेश चंद मीना ने अध्यक्षीय भाषण दिया व महासचिव ओंकार परिहार ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी अपने व परिवार तक सीमित नही बल्कि हमे नैतिक जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन एक्स ऑफिसीओ विनोद मंजारे व आभार संगठन सचिव रामस्वरूप सूर्यवंशी ने किया। अंत मे अतिथियों ने हस्ताक्षर कर एसोशिएसन के कार्यालय को हैंडओवर किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."