आनंद शर्मा की रिपोर्ट
प्यार के लिए कभी कोई लड़की भारत आ रही है, कभी कोई पाकिस्तान (Pakistan) जा रही है। सीमा हैदर पाकिस्तान से सचिन मीणा (Seema Haider Sachin Meena) के लिए भारत आ गई। वहीं, भिवाड़ी की अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह (Anju Nasrullah) के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। इस बीच अब ऐसा मामला आया जब एक नाबालिग ही पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई। उसे देख सुरक्षाकर्मी भी हैरत में पड़ गए।
लड़की ने बताया कि इंस्टाग्राम पर बने अपने दोस्त से मिलने एक लिए वह पाकिस्तान जा रही है। नाबालिग लड़की को ये भी नहीं पता था कि जयपुर एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट पाकिस्तान नहीं जाती है। जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों ने बिना किसी कागजात के पाकिस्तान जाने के लिये पहुंची नाबालिग लड़की को पुलिस को सौंप दिया। एयरपोर्ट थाना के प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी लड़की बिना किसी कागजात के पाकिस्तान जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डे पहुंची।
उन्होंने बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने हवाई अड्डे आई। लड़की के पास कोई कागजात नहीं था। वहीं, जयपुर से पाकिस्तान के लिये कोई उड़ान नहीं है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर लड़की को उन्हें सौंप दिया जायेगा।
नसरुल्लाह के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू: हाल में राजस्थान के अलवर की 34 साल की एक विवाहित महिला अंजू अपने मित्र से मिलने पाकिस्तान गई। उसके पास वैध पासपोर्ट था। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में नसरुल्ला से मिलने गई है।
दोनों फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे। अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली है। अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया है। ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर: वहीं, सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से आ गई। सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई है। ये मामला भी बेहद चर्चा का विषय रहा। अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत में घुसी सीमा के खिलाफ जांच चल रही है। सीमा को भारत से डिपोर्ट भी होना पड़ सकता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."