सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सीमा हैदर और सचिन की पबजी लव स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले कुछ दिनों की जेल की सजा और उसके बाद एटीएस की कड़ी पूछताछ का सामना कर चुकी सीमा हैदर के केस की अभी जांच चल रही है।
हालांकि सीमा ने कहा है कि भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाता चाहती हैं। ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में दीवानी होकर अवैध तरीके से पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा को उसके ही देश से बड़ा झटका लगा है।
पाक ने सीमा हैदर को नागरिक मानने से किया इनकार
पाकिस्तान के विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता मुमताज जहरा बालोच ने गुरुवार को सीमा हैदर को अपने देश का नागरिक मानने से ही इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रायलय ने कहा सीमा हैदर की पाकिस्तानी नागरिकता अब तक कन्फर्म नहीं हुइ है। भारत ने सीमा को कॉन्सुलर एक्सेस नही दिया है।
सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने खोली पाकिस्तान की पोल
हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रायलक की प्रवक्ता मुमताज बरोच सीमा हैदर के मामले में सरासर झूठ बोल रही हैं, इसका खुलासा सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने तुरंत कर दिया है।
सीमा मेरी पत्नी है और…
सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पकिस्तान के विदेश मंत्रायलय के इस दावे को झूठा बताया है। गुलाम हैदर ने कहा कि मेरी पत्नी सीमा हैदर पाकिस्तानी है और वो भारत जाने से पहले पाकिस्तान में बचपन से रहती है।
पाक पहले भी नाक बचाने के लिए बोलता आया है ऐसे झूठ
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान अपने नागरिकों को अपना मानने से इनकार कर रहा है, पहले भी पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध में मारे गए पाकिस्तानी सैनिको को अपने देश का नागरिक मानने से इनकार कर दिया था। वहीं अब जब सीमा हैदर के कारण पाकिस्तान के कट्टरपंथियों की नाक पर सवाल उठ रहे हैं तो उसने सीमा हैदर को अपने देश का नागरिक ही मानने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान में कहां रहती थी सीमा हैदर
याद रहे अब तक कई पाकिस्तानी चैनल पर सीमा जहां रहती थी वहां के लोगों का इंटरव्यू वायरल हुए जिसमें उन्होंने सीमा को पहचाना और बताया कि वो वहीं पर रहती हैं। सीमा कराची के गुलिस्तां-ए-जौहर क्षेत्र में रहती थी और कराची के मलीर कैंट थाने में सीमा और उसके चार बच्चों की मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज है। इसके आस पड़ोस और उसके ससुराल वालों ने पाकिस्तान मे उसके बारे में चैलनों पर बयान दिया है और माना है कि वो पाकिस्तान की रहने वाली है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."