Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेत में फांसी लगाकर जान दे दी किसान ने, पड़ोसी ने बताई वजह तो प्रशासन के कान हुए खड़े 

27 पाठकों ने अब तक पढा

रघू यादव मस्तूरी की रिपोर्ट 

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक किसान ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के पड़ोसियों के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के छुईया गांव में किसान कन्हैयालाल सिन्हा का शव उनके खेत में आम के पेड़ में लटक हुआ मिला। गिरिपुंजे ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव से एक पत्र भी बरामद किया है जिसका परीक्षण कराया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। डुमन लाल सिन्हा नामक एक ग्रामीण ने बताया कि मृतक के पास से बरामद पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह कर्ज के बोझ और फसल के नुकसान से परेशान था।

किसान के पास थी 4.5 एकड़ जमीन

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक सिन्हा के नाम 4.5 एकड़ जमीन है तथा उसके बेटे भागीरथी के पास 1.5 एकड़ जमीन है, जिस पर खेती की जाती है। अधिकारी ने बताया कि 2022-2023 के खरीफ फसल मौसम में सिन्हा ने सहकारी समिति में 64 क्विंटल और पिछले मौसम 2021-2022 में 50 क्विंटल धान बेचा था तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना (जिसके तहत धान की खेती करने वालों को उनकी उपज की खरीद पर नौ हजार रुपए प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है) का लाभ भी उठाया था। उन्होंने कहा, ”कन्हैया एक निजी बैंक से लिए गए ऋण के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन संबंधित बैंक से इसका सत्यापन किया जाना बाकी है।”

बीजेपी ने बनाई जांच कमेटी

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए पूर्व मंत्री और पार्टी विधायक ननकी राम कंवर की अध्यक्षता में दल का गठन किया है। भाजपा ने एक बयान में कहा है कि जांच दल को गांव का दौरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़