Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 5:29 pm

सीमा तेरे कितने आशिक ? अब पाकिस्तान का एक और आशिक आया सामने

63 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

पबजी पार्टनर के प्यार के लिए पाकिस्तान से आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं। दिलफेंक हसीना सीमा हैदर बेशक सचिन मीणा को अपना पति बताकर उसके साथ शादी करने की बात कह रही हो, लेकिन यह उसका अकेला प्रेमी नहीं है।

खुद को सीमा हैदर का पूर्व आशिक बताने वाले पाकिस्तान के ही एक युवक ने इस पाकिस्तानी हसीना के बारे में कई हैरतअंगेज दावे किए हैं। इस युवक ने उसके एक और पबजी पार्टनर ने सीमा के भारत में आने का असल मकसद बताते हुए वापस पाकिस्तान लौटने का वक्त भी बता दिया है। 

पाकिस्तानी युवक का सीमा से दोस्ती का दावा

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के साथ पबजी खेलने वाला एक युवक सामने आया है। पाकिस्तान में ही रहने वाले इस युवक ने दावा किया है कि वह दो साल से सीमा के संपर्क में था। पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ने इस युवक का इंटरव्यू दिखाया है। उसने कहा कि उसकी सीमा हैदर के साथ पूर्व में दोस्ती रह चुकी है। वह सीमा से मिल भी चुका है। पबजी गेम के जरिए ही सीमा से उसकी बातचीत और मुलाकात हुई थी। उन दोनों की शादी करने की भी योजना थी।

उस पाकिस्तानी युवक का दावा है कि सीमा क्रिकेट की बड़ी फैन है। उसके भारत पहुंचने का मकसद सिर्फ क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के मैच देखना है। वर्ल्डकप देखने के बाद सीमा फिर से अपने पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के पास लौट जाएगी।

सीमा को गुलाम की बेगम बने रहने से सचिन की ‘रानी’ बनना सही लगा 

बता दें कि, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा हैदर की साल 2020 में भारतीय युवक सचिन मीणा (22) की ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान दोस्ती हो गई थी। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाला सचिन एक किराना की दुकान नौकरी करता था। दोनों की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों का दिल एकदूजे के लिए धड़कने लगा और उम्र में सचिन से 8 साल बड़ी सीमा ने उसे अपना दिल दे दिया। सीमा और सचिन घंटों-घंटों एक दूसरे से बातें करने लगे। जब प्यार परवान चढ़ा तो उन दोनों ने मिलने का फैसला लिया, लेकिन भारत या पाकिस्तान में उनका मिलना आसान नहीं था तो उन्होंने अपनी इस मुलाकात के लिए पड़ोसी देश नेपाल को चुना। मार्च 2023 में पहली बार दोनों नेपाल में मिले थे और एक हफ्ते तक होटल में साथ रहे और जमकर मस्ती की। इस दौरान दोनों ने फोन पर ही गदर देखी और साथ में कई रील्स भी बनाईं। इस मस्ती भरी मुलाकात के बाद सीमा को गुलाम की बेगम बने रहने से अच्छा सचिन की रानी बनना ज्यादा सही लगा।

डेढ़ महीने पहचान छुपाकर रही सीमा

इसके बाद मई महीने में महिला दुबई और नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई तथा प्रेमी सचिन के साथ लगभग डेढ़ माह से अपना रूप और पहचान बदलकर रबूपुमा में किराए पर रह रही थी। सीमा डेढ़ महीने पहले फ्लाइट के जरिये पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची थी और वहां से सड़क मार्ग के जरिये रबूपुरा पहुंच आई। इसके बाद सचिन ने कमरा किराये पर लेकर पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चों के साथ रह रहा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."