आनंद शर्मा की रिपोर्ट
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना के उप निरीक्षक मांगू सिंह ने बताया कि परिवादी ने जंक्शन थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि एक महिला ने बीमार होने का कहकर उसको घर पर बुलाया और फिर दुष्कर्म का मुकदमा करवाने की धमकी देकर उससे 70 हजार रुपए ऐंठ लिए और अभी तीन लाख रुपयों की और मांग की जा रही है।
इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर चारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण लाल, उसकी बहन सुखजीत कौर, उसकी मां गुरमेल कौर और एक अन्य महिला मूर्ति देवी शामिल है जिससे पुलिस अन्य वारदातों बाबत पूछताछ में जुटी है।
राजस्थान में हनी ट्रैप का आतंक
बता दें कि हनुमानगढ़ के अलावा पूरे राजस्थान में हनी ट्रैप किसी ना किसी रूप में सक्रिय है। कुछ दिनों पहले ही हनुमानगढ़ में पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर अश्लील वीडियो बनाने और जबरन वसूली का आरोप था। गिरफ्तार आरोपियों पर आठ लाख रुपए मांगने और स्टांप लिखवाने का मामला सामने आया था।
ये गैंग पहले बीमार या घर में किसी व्यक्ति का बीमारी का नाटक रचते है फिर उन्हें फंसाकर मारपीट कर कपड़े उतरवा लिए जाते है औरत के साथ अश्लील वीडियो बनवाते है। बाद में वीडियो दिखाकर रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रूपये ऐंठते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."