सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। 22 जून 2023 को वार्ड नं 70 (दक्षिण) मे शाम 5•30 बजे माननीय मुख्यमन्त्री अशोक जी गहलोत की कृपा से पाबूपुरा की सङको का निर्माण कार्य का शुभारम्भ राजेन्द्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान सरकार (राज्यमंत्री) के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पाबूपुरा मे कोरानाकाल मे कोरोना से मृत्यु होने वाले स्व॰ सूर्यकांत के पुत्र व पुत्री को कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं- 70 (दक्षिण) किरणकुमारी नायक के अथक प्रयासो से तथा राजेन्द्र सोलंकी साहब के सहयोग से राज्य सरकार से एक -एक लाख की दो एफ.डी.आर. सोलंकी साहब के कर कमलो द्वारा प्रदान की गई। इन दोनो बच्चो को पालनहार योजना से 5000/-रु प्रतिमाह मिलना शुरू हो चुके हैं। इन दोनो बच्चो को 18 वर्ष के हो जाने पर पांच-पांच लाख दोनो को दस लाख रुपए ओर मिलेगें।
इस कार्यक्रम मे राजेन्द्र सिंह सोलंकी का वार्ड की ओर से माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महामंदिर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हेमसिह जी गहलोत , उदयमन्दिर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भंवरलाल हटवाल का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मण जी नायक, महासचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर (दक्षिण), विनयकुमार आर्य सोशल मीडिया प्रभारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर (दक्षिण), भंवरलाल जी चौहान, भंवरलाल जी आर्य , सोनपाल जी आर्य, अम्बालाल जी बींवाल, धनराज जी भंरुटिया, भंवरलाल जी बींवाल, कमलकिशोर जी चौहान, प्रमोद जी लोहरा एंव पंचायत विकास समिति पाबूपुरा के पदाधिकारीगण तथा अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."