Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंडोखर सरकार ने बिना नाम लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धो डाला, कहा, बखिया उधेड़ देंगे….

33 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

इंदौर। एमपी में बाबाओं का जलवा है। बाबाओं में एक-दूसरे को मात देने की होड़ मची है। पंडोखर सरकार भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह पर्ची निकालते हैं। नौ से 11 जून तक वह इंदौर में दरबार लगाएंगे। इस दौरान पंडोखर सरकार ने कहा कि आपके पास दो आंखें हैं, जब तक आपलोग खुद का दिमाग नहीं लगाओगे, जब तक सक्रिय नहीं होंगे, तब तक ऐसे अंधविश्वास पनपते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज 506 पर्ची बनाने वाले लोग भारत में हैं, जिसमें से 200 लोगों की सूची मेरे पास है।

उन्होंने कहा कि सब्जी बेचने वाले पर्ची बनाने लगे हैं। मैं आपको शिक्षा देकर जाऊंगा 24 घंटे में ये पर्ची बनाने वाले गायब हो जाएंगे। मैं आपको सीखा कर जाता हूं, आप पर्चे बनाने लग जाओगे, नाम रख लेना इंदौर सरकार। पंडोखर सरकार ने कहा कि अंधविश्वास को बढ़ावा मत दो लुटेरे पर्चे बनाने आ चुके हैं। पर्चे का वीडियो बनाओ, एक मिनट लगेगा, सब पता चल जाएगा। मैं खुली चुनौती दे रहा हूं कि ये सब गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं 3 दिन इंदौर में हूं, यही दरबार लगेगा संपूर्ण यंत्र लगा दो सामना करूंगा।

पंडोखर सरकार ने कहा कि मैं 7 दिनों से सोया नहीं हूं, 10 हजार पर्ची एडवांस लिखकर आया हूं। ये बैग लेकर आया हूं, जिसमें 1500 पर्ची है… जो लोग आने वाले हैं, उनके नाम, मोबाइल नंबर, पता, पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाते का नंबर सब है। एक दरबार में पर्चे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। पर्चे का वीडियो बनाओ, सब पता चल जाएगा, ये पर्चा कैसे लिख रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बिना साधा निशाना

वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पर्चे बनाने पर बिना नाम लिए उन्होंने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पर्चा बनाना भी एक ट्रिक है। मैं नाम नही लूंगा लेकिन समझदारों को इशारा काफी है। इन लोगों ने साधना नहीं की है, जप नहीं की है, अनुष्ठान नहीं की है, ये लोग सिर्फ औरा बनाकर चमत्कार दिखा रहे हैं। निर्मल बाबा की वजह से लोगों की आस्था टूटी थी। इससे पहले निर्मल बाबा चमत्कार दिखाते थे, कहां चले गए किसी को पता नहीं।

मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र है पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार

उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बोले कि मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा। पंडोखरर सरकार ने कहा कि जब तक किसी भी चीज को परखें नहीं, तब तक नहीं मानें। हर व्यक्ति तीसरे व्यक्ति की ओर भाग रहा है। मैं किसी भी संत पर टिप्पणी नहीं करता। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। युवा अध्यात्म मंदिर मठ की ओर आए। मुझे युवाओं को और अपनी संस्कृति को संभालना है।

वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो हमसे पूछने आएगा। उसे बता देंगे। हमारा काम होता है, सत्य का रास्ता दिखाना। जो भी दरबार में आएगा पर्ची बनवाएगा, उससे बात दिया जाएगा कि किसका पड़ला भारी है, किसका कम है।

साथ ही महाकाल लोक में मूर्ति गिरने को लेकर बोले कि प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई थी, ये केवल सुंदरता की बात है। इस पर कुछ नहीं कहूंगा। वहीं, ओडिशा रेल हादसे पर कहा कि यह प्रकृति का नियम है, इसे टाला नहीं जा सकता। इससे सिर्फ सावधान किया जा सकता है।

इसके साथ ही हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। सनातन धर्म के लिए अब राम राज्य की स्थापना हो, हिंदू राष्ट्र पहले से है। अब राम राज्य की जरूरत है, जिसका पक्षधर मैं हूं। राहुल गांधी की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल अगर मेरे पास आए तो मैं उनका भविष्य क्या है, जरूर बताऊंगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़