भूषण नेगी की रिपोर्ट
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है। गैंग के सदस्य भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से ₹31500 भी बरामद किए गए हैं। गैंग के सदस्य सोशल मीडिया के जरिये लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने कंपू थाना पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की है।
सीएसपी सियाज केएम ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंपू थाना पुलिस को हनी ट्रैप के मामले में शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए नया बाजार इलाके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो पुरुष और एक महिला आरोपी शामिल हैं। आरोपियों में एक पुरुष ट्रांसजेंडर भी बताया जा रहा है।
दरअसल, डीडी नगर निवासी घनश्याम मिश्रा को इन लोगों ने हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल किया था और उनसे ₹100000 हड़प लिए थे। आरोपी उनसे और पैसे की मांग कर रहे थे। फरियादी घनश्याम मिश्रा ने मामले की जानकारी कंपू थाना पुलिस को दी थी।
घनश्याम मिश्रा ने बताया था कि सोशल मीडिया पर एक युवती से उनकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों के बाद युवती उन्हें अपने कमरे पर ले गई थी। कमरे में पहल से एक और युवती मौजूद थी। दोनों युवतियों ने उनके साथ कमरे में अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां पहुंचे दो युवकों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वे फरियादी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। फ़िलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके कब्जे से पुलिस ने ब्लैकमेल की गई राशि में से ₹31500 भी बरामद किए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."