आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। राज्य सरकार द्वारा आयोजित कैंप अब महंगाई राहत कैंप से मैरिज ब्यूरो में परिवर्तित होने की दिशा में अग्रसर है दौसा की तर्ज पर पलाई कैंप में भी ऐसा ही प्रकरण सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्माराम पुत्र देवकरण जाति गुर्जर आयु 35 वर्ष ने बताया की में एक अविवाहित व्यक्ति हूं और 2 बीघा जमीन और मोटर साइकिल का स्वामित्व रखता हूं मुझे एक पत्नी की दरकार है अतः मेरे लिए पत्नी की व्यवस्था करें ।इस पर उपखंड और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मुस्कराते हुए उसका प्रार्थना पत्र वापस कर दिया।
आत्माराम गुर्जर से इस संबंध में बात करने पर उसने बताया की उसने कैंप में विवाह के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसे प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाते हुए लेने से मना कर दिया जबकि दौसा में पत्नी की मांग करने पर प्रशासन द्वारा तुरंत लड़की को खोज कर युवक का विवाह करवाया गया है
और उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."