इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जनपद देवरिया के तत्वाधान में जनपद के कोटेदारों ने जिला मुख्यालय स्थित आरएमओ कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वजीत मणि के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।
अपने मांग पत्र में राशन विक्रेताओं ने कहा है कि राशन विक्रेताओं को पिछले 6 महीने से कमीशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण राशन विक्रेताओं की माली हालत अत्यंत खराब चल रही है इसलिए कमीशन तुरंत दिया जाए। माह नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि माह नवंबर 2022 रेगुलर का राशन राशन कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण किया जाएगा उसके बाद भी हम लोगो से जबरदस्ती पैसा जमा कराया गया और आज तक नहीं दिया गया जबकि सभी जरूरत कागजात इनके पास है। इसको अविलंब दिलाया जाएं।
राशन विक्रेताओं ने अपने मांग पत्र में कहा कि शासन के सभी मानक पूरा करते हुए बायोमेट्रिक मशीन द्वारा बायोमेट्रिक कराने के बाद ही राशन पूरी मात्रा में दिया जा रहा है और शासन द्वारा हर ग्राम सभा में एक लंबी निगरानी समिति बनाई गई है। जनपद से लेकर जवाहर भवन तक समिति से जानकारी ली जा रही है।
पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 97% खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जगह-जगह संबोधन में किया जा रहा है। फिर भी प्रमाण पत्र के नाम पर राशन विक्रेताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
राशन विक्रेताओं ने अपने मांग पत्र में कहा है कि राशन विक्रेता अत्यंत भीड़ भाड़ में खाद्यान्न वितरण करने का काम करते हैं। कोटेदारों को आयुष्यमान कार्ड देकर सुरक्षा प्रदान की जाए। संगठन के जिला अध्यक्ष विश्वजीत मणि ने कहा कि अगर हम कोटेदारों की मांगे नहीं मानी गई और हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोटेदार अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकुमार सिंह, अखिलेश मिश्र, सुदर्शन कुमार, मुन्ना सिंह, भाटपार रानी कोटेदार संघ के अध्यक्ष गौतम प्रसाद, अजीत यादव, पंचदेव यादव, हीरालाल गोंड, राजमती देवी, अक्षयबर सिंह, चंपा देवी, सुमित्रा देवी, मुख्तार सिंह, शिव मूर्ति सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रत्नेश मणि, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, लाल साहब, बबलू कुमार, रमाशंकर, सुकांति, देवी सुमन देवी, पिंकी देवी, रामबचन सिंह, नवनाथ निषाद, जुबेर अली, राम प्रकाश चौरसिया, श्रवण तिवारी, प्रभुनाथ, धर्मेंद्र चौरसिया, रामू पासवान, श्रीपति गुप्ता, सफीक, बृजेश कुमार यादव सहित भारी संख्या में कोटेदार उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."