दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर देहात : यूपी के कानपुर देहात में बहन को प्रेमी के लिए पत्र लिखता देख खून खौल उठा और उसने पत्र छीनकर पढ़ा। उसके बाद बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए दीवार में लगी खूंटी से दुपट़्टे के सहारे लटका दिया। पुलिस पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा। सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपी ने सब सच बता दिया।
ये घटना बरौर थाना क्षेत्र के सिथरा बुजुर्ग गांव की है। डॉली (20) का पड़ोस में रहने वाले बिरादरी के ही युवक से प्रेम संबंध था। डॉली का भाई लवकुश उर्फ लंकेश इसका विरोध करता था। चार दिन पहले उसने बहन को प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था। इस पर उसका मोबाइल छीन लिया था। काफी भला बुरा कहा और उसे मोबाइल नहीं दिया। सोमवार शाम युवती प्रेम पत्र लिख रही थी, तभी अचानक वहां लंकेश पहुंच गया। उसे शक हुआ उसे झपट कर पत्र छीन लिया। उसे पढ़ने के बाद आवेश में आकर बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को दुपट्टे के सहारे दीवार की खूंटी में लटका परिवार के अन्य लोगों को बहन के आत्महत्या करने की जानकारी दी। मौके पर भीड़ जुट गई।
एसपी ने युवक से की बात तो हुआ शक
घटना की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति मौके पर पहु़ंचे। उन्होंने वहां की स्थिति देखी तो आत्महया की घटना पर शक हुआ। उन्होंने मृतका के भाई को अलग बुलाकर पूछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगा। इस पर शक और बढ़ गया। कुछ ही देर की पूछताछ में उसने पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक लवकुश उर्फ लंकेश को गिरफ्तार कर लिया।
घर में चल रही थी शादी की तैयारी, 29 जून को आनी थी बरात
सिथरा बुजुर्ग गांव निवासी लवकुश सूरत में रहकर साड़ी बेचने की फेरी लगाता था। कुछ ही दिन पहले वह बहन की शादी की तैयारी के लिए गांव आया था। वह टेंट, हलवाई आदि तय करने का काम निपटा रहा था, तभी उसे बहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो इसका कड़ा विरोध किया। बहन को समझाने की कोशिश की। गांव के लोगों ने बताया कि मृतका डॉली की शादी घाटमपुर के टेनापुर गांव में तय हुई थी। 29 जून को बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी ये घटना हो गई। डॉली तीन बहनें और पांच भाई हैं। सभी भाई अलग रहते हैं। डॉली अपनी मां इमरती देवी के साथ रहती थी। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। दो बहनों की शादी हो चुकी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."