हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। दिनाँक 14 ,5 ,2023 को महिला सशक्ति मंच द्वारा वार्ड क्रमांक 58 खमतराई मुरूम खदान के बगदाई मंदिर के सामने में प्राथमिक शाला स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य शिविर पहुंचे एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
डॉ आकांक्षा साहू एवं यशस्वी साहू द्वारा सैकड़ों लोगों का चेकअप एवं इलाज किया गया एवं जरूरत के अनुसार दवाइयां वितरण किया गया।
शिविर में उपस्थित क्रांति साहू जी अनीता साहू जी स्कूल के शिक्षक शुक्ला जी राजू सूर्यवंशी राम शरण साहू महिला सशक्ति मंच के अध्यक्ष श्रीमती पूजा प्रजापति हेमलता साहू प्रतिमा दास मंजू सिंह हिमांशु प्रजापति प्रिंस सोनी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे महिला सशक्ति मंच द्वारा डॉ आकांक्षा साहू एवं यशस्वी साहू जी का पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."