Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिलचस्प खबर ; चुनाव के बाद थके मांदे प्रत्याशियों ने कैसे काटी रात और किस तरह बिताया दिन?  

42 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ । नगर निगम चुनाव प्रक्रिया पूरी कर कड़ी मेहनत और लंबी दौड़धूप के बाद सभी राजनैतिक दलों के थकेहारे प्रत्यासियों ने शुक्रवार चैन की सांस ली और देर तक सो कर अपनी थकान उतारी । इसी कड़ी में प्रतिदिन सुबह पांच बजे उठ कर दिन भर चुनाव प्रचार में व्यस्त रह कड़ी मेहनत और लंबी दौड़भाग के बाद देर रात सोने वाली भाजपा की महापौर पद प्रत्यासी श्रीमती सुषमा खर्कवाल शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सो कर उठी । नित्य क्रिया से निवृत होकर नाश्ता पानी कर नाती – पोतों संग खेल खेला और अपने परिवार संग समय बिताया । दोपहर का सादा खाना दाल‚ चावल‚ रोटी‚ सब्जी घर में ही बना कर परिवार संग भोजन किया। 

भोजन के उपरांत कार्यकताओं संग बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना किया । शुक्रवार अपराह्न कोलकाता से आए अपने बच्चो को आशीर्वाद देकर गंतव्य के लिए रवाना किया । बच्चों को विदा करने के बाद सुषमा खर्कवाल मां चंद्रिका देवी मंदिर शक्तिपीठ जी का दिव्य दर्शन किया और माँ चाँ्द्रिरका देवी से सभी के सुख‚ समृद्धि व कल्याण की कामना की । 

इस मौके पर बक्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ल ने सुषमा खर्कवाल का स्वागत कर मां चंद्रिका देवी का दर्शनलाभ लिया।

सपा की वंदना ने घर के गार्ड़न में बागवानी कर उतारी थकान

करीब पच्चीस दिनों तक चुनावी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहने वाली सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा मतदान के उपरांत शुक्रवार को पूरा दिन गोमती नगर के पत्रकारपुरम स्थित अपने आवास पर ही बिताया। पेड़़–पौधों व हरियाली से बेहत प्यार करने वाली वंदना चुनावी कार्यों में मशगूल रहने के चलते पिछले दिनों अपने घर में बनाये गये छोटे से गार्ड़न में कम ही जा सकीं थी सो मतदान के उपरांत शुक्रवार को सुबह रोज की तरह उनकी नींद जब खुली तो वह सीधे अपने गार्ड़न में गयीं। वंदना मिश्रा ने बताया कि पूरे डे़ढ़ घंटे मैने बागवानी की। यह करते पिछले दिनों की भागदौड़़ से जहां मन को कुछ सुकून मिला वहीं थकान भी काफी हद तक दूर हुई। 

बागवानी के उपरांत घर के लोगों से डि़स्टर्ब न करने की बात कहके वंदना अपने बेड़रूम में गयीं और फिर से करीब दो घंटे तक अच्छी नींद ली। इसके बाद जब वह उठीं तो पति प्रो. रमेश दीक्षित व बेटे मयंक दीक्षित के साथ बैठकर ब्रेकफास्ट किया। फिर क्या था घर पर पार्टी नेताओं के साथ ही पड़़ोसियों का आना भी शुरू हो गया। वंदना सभी से मिलीं और उन्हें चाय–नाश्ता भी कराया। उन्होंने चुनाव में समर्थन देने के लिए सभी का आभार भी जताया। पार्टी के आएं नेताओं के साथ मतगणना की तैयारियों व एजेन्ट बनाने पर भी चर्चा की। इस बीच वंदना ने जब अपना मोबाइल सेट ऑन किया तो कुछ रिश्तेदारों व जानने वालों के भी फोन आने लगे। उन्होंने मतदान के दौरान तमाम वोटरों के नाम लिस्ट से गायब होने की बात जरूर शेयर की। उन्होंने कहा कि तमाम जानने वालों ने बताया कि वोट ड़ालने गये पर लिस्ट में नाम ही नहीं मिला। शाम को वंदना मिश्रा अपने पति प्रो. रमेश दीक्षित के साथ उनके स्टड़ी रूम में बैठी और चुनावी चर्चा से दूर अपने परिवार के बारे में सुकुन के बातचीत की। इसके बाद रात में पति व बेटे के साथ जल्दी ही डि़नर कर कुछ नेताओं से फोन पर बात कर सोने के लिए कमरे में चली गयीं। 

आप प्रत्याशी ने परिवार के साथ गुजारा दिन

नगर निगम चुनाव का मतदान होने के बाद आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने शुक्रवार को परिवार के सदस्यों के साथ अपना दिन गुजारा तथा चुनाव टीम के सदस्यों से चुनाव संबंधी अपडे़ट लिया। दिन की शुरुûआत उन्होंने मार्निग वाक एवं योगा के साथ की। इसके उपरान्त उन्होंने सुन्दरकान्ड़ का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने सबके लिए नाश्ता बनाया तथा पूरे परिवार ने साथ बैठकर नाश्ता किया। उनके परिवार में सिर्फ तीन लोग हैं‚ जिनमें वह स्वयं‚ उनके पति विशाल भट्ट तथा बेटी आनवी भट्ट। नाश्ता करने के बाद सभी ने साथ बैठकर टीवी देखा तथा अंजू भट्ट ने अपने कुछ काम निपटाने के बाद चुनाव टीम के सदस्यों से चुनाव संबंधी अपडे़ट लिए। दोपहर को पूरा परिवार साथ में लंच पर गया। समय निकालकर उन्होंने अपनी बेटी को पढाया भी तथा अपने श्वान के साथ समय व्यतीत किया। 

बसपा की शाहीन ने कुरान की इबादत से की दिन की शुरुआत 

पिछले करीब एक माह से सुबह ७ बजे से रात १० बजे तक जनता मिलकर अपनी प्राथमिकताओं को गिना रहीं बसपा की मेयर पद की प्रत्याशी शाहीन बानों ने चुनाव बीत जाने के बाद शुक्रवार का पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताया। सबुह की शुरूआत शाहीन ने अपनी दैनिक क्रियाओं को पूर्ण करने के बाद इबादत से शुरू की। उन्होंने कुरान पढी और नमाज अदा की। इसके बाद आज छुट्टी के दिन पूरे परिवार के लिए स्पेशल नाश्ता बनाया और नाश्ते की मेज पर चाय की चुस्की के बीच पूरे परिवार से बात–चीत की और चुनाव के दौरान के अनुभवों को साझा किया और सभी अखबारों को पढ़कर चुनाव की गुरूवार की हलचल को जानने के साथ ही पति सरवर मलिक सरवर मलिक जो कि बसपा के पदाधिकारी भी हैं‚ उनसे राजनीति के गुण सीखे। इसके बाद परिवार के सभी लोगों की एक मत राय से बिरियानी बनायी इसके बाद पूरे परिवार के साथ दोपहर का खाना खाया। 

दोपहर के खाने के बाद आराम किया और एक फिर शाम को पांच बजे चाय बनायी और सभी ने एक साथ बैठकर पी। आज शाहीन बच्चों को भी कुछ खास ही प्यार कर रही थीं‚ क्योंकि करीब एक माह से परिवार के साथ बैठने का मौका ही नही मिला। इसके बाद शाम के खाने की तैयारी शुरू हुई और रात ९ बजे सभी ने एक साथ बैठकर फिर खाना खाया। शाहीन जहां शहर के प्रथम नागरिक मेयर का पद संभालने की दौड़़ में शामिल हैं‚ वहीं एक कुशल गृहणी की भूमिका को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। शाहीन ने कहा चुनाव में जीत के बाद जहां व शहर के प्रति जिम्मेदारी को निभाएंगी और इसी–बीच परिवार के प्रति अपने फर्ज को भी अदा करेगीं। उन्होंने कहा कि काम–काजी महिलाओं के कांधों पर दो जिम्मेदारी होती है‚ लेकिन वह दोनों ही जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुश रहती हैं॥।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़