Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

दोगुनी हो गई रामलला के सेवकों की सैलरी, पढ़िए किसके खाते में कितनी हुई बढ़ोतरी

57 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या : श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट (Ayodhya Ram Mandir Trust) ने रामलला की पूजा अर्चना में लगे पुजारियों और कर्मचारियों के वेतन में लगभग दो गुने की बढ़ोतरी कर दी है। मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला (Ramlala) की सेवा में लगे पुजारी को सम्‍मानजनक वेतन मिले इसे ध्‍यान में रख कर हर साल उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाती है। इसी हिसाब से इस साल भी उनके वेतन में वृद्धि हुई है।

उन्‍होंने बताया कि अब प्रधान पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास को 15 हजार रुपये प्रतिमाह की जगह 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसी तरह जो कर्मचारी 8 हजार रुपये प्रति माह तन्‍ख्‍वाह पाते थे उनका मासिक वेतन 15 हजार कर दिया गया है। प्रधान पुजारी के साथ लगे सहायक पुजारियों की सैलरी भी बढ़ी है। सहायक पुजारी को अभी तक मासिक वेतन 15 हजार रुपये मिलता था जो अब 20 हजार कर दिया गया है।

डॉ. मिश्र ने बताया कि वेतन तय करने की कमिटी बनी है जो समय-समय पर कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करती है। उन्‍होंने बताया कि कमिटी ने पुजारियों और दूसरे कर्मचारियों के वेतन में जो बदलाव किया है वह उन्‍हें मई की सैलरी के रूप में मिलेगा।

रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास ने मंदिर ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय और सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र को वेतन में बदलाव के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि मंदिर ट्रस्‍ट जहां भव्‍य मंदिर का निर्माण कर रहा है वहीं इससे जुड़े कर्मचारियों व पुजारी की समस्‍याओं को निपटाने में भी सजग है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़