Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चोर है तो क्या हुआ, अदांज तो उनका भी है, जी हां चौंकिए नहीं पढिए पूरी खबर ‘चोरों के नवाबी अंदाज’

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

‘चोर चोरी से जाए, लेकिन हेरा-फेरी से न जाए’, इस बात को अगर थोड़ा सा बदल कर कहा जाए तो इन चोरों पर एकदम सटीक बैठेगा। ‘चोर चोरी से जाए, लेकिन नवाबी से न जाए’… एक लाइन में कहें तो यही है इन चोरों का अंदाज। चोरी की खबरें आपने अक्सर सुनी या देखी होंगी, लेकिन ऐसे चोर आपने नहीं देखे होंगे जो बेहद निराले अंदाज में देते हैं चोरियों को अंजाम। इनमें से कई चोर तो ऐसे हैं जिनका अंदाज इतना नवाबी है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे।चलिए आपको मिलवाते हैं अपने ही देश के ऐसे अजूबे चोरों से जिन्हें देखकर कुछ देर के लिए तो पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो गई- ‘क्या वाकई ये चोर हैं’!

चोर नंबर 1- स्लीपिंग चोर

मुंबई का चोर तीन सालों से पुलिस को चुनौती दे रहा था और वो भी सोकर। अरे-अरे हैरान मत होइए ये इसका स्टायल है। मुंबई का रहने वाला जुनैद शेख कार चोर है। वो अलग-अलग कारों में अपना हाथ साफ करता और फिर कार में सो जाता है। भई जब आदतें नवाबी हो तो क्या चोर क्या आम आदमी। आदत से मजबूर ये चोर चोरी के बाद सोता जरूर था। आराम का आराम, साथ ही ये इसकी पुलिस से बचने एक तरकीब भी थी। जुनैद जिस कार को चुराता उसी के अंदर सो जाता। पुलिस को लगता कि शायद कोई ड्राइवर, क्योंकि चोर इतनी चैन की नींद कैसे सो सकता है। खैर आखिरकार ये स्लीपिंग चोर भी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। मुंबई पुलिस ने सूरत से इसे गिरफ्तार किया।

चोर नंबर 2- बाइक लवर चोर

बाइक से प्यार तो कई लोगों को होता, लेकिन भिलाई के दो चोरों का बाइक लव तो एकदम अजूबा है। विवेक नाम के एक चोर ने अपने गैंग में दो ऐसे नाबालिग लड़के शामिल किए जो रोज नई बाइक में नजर आते। इनका तरीका बेहद अलग था। ये बाइक को चुराते। उस बाइक चलाकर देखते, अगर इन्हें वो बाइक पसंद आती तो उसे रखते नहीं तो उस बाइक वापस उसी जगह पर छोड़ आते जहां से चुराई थी। हां ये जरूर था कि जो बाइक इन्हें पसंद नहीं आती उसकी बैटरी और दूसरी चीजें ये जरूर निकाल लेते।

चोर नंबर 3- ब्रेकफॉस्ट चोर

कानपुर में कुछ समय पहले एक घर से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। ये चोर उस घर में चोरी के लिए पहुंचे, लेकिन इनका मन चोरी से ज्यादा किचन की तरफ चला गया। भई पेट भरा होगा तभी तो काम होगा। चोरी करने से पहले ये किचन में जाकर अपने लिए चाय-नाश्ता बनाने लगे। इसके बाद इन्होंने डायनिंग टेबल पर बैठकर नवाबी अंदाज में ये खाना खाया और फिर शुरू किया चोरी का काम। ये चोर अक्सर ऐसा ही करते थे, लेकिन उस बार इनका ये नवाबी अंदाज इनके लिए भाई पड़ गया और ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

चोर नंबर 4 – बधाई चोर

अब ये भी चोरो की एक विशेष किस्म की नस्ल है जो उत्तर प्रदेश के आगरा में देखने को मिली। बधाई देकर चोरी शायद आपको थोड़ा अजीब लगे। नितिन और करण नाम के दो चोरों का काम करने का तरीका इतना निराला था कि पुलिस भी हैरत में रह गई। ये दोनों आटो रिक्शा चुराते थे। इनका तरीका था ऑटो चालक को अपने घर बुलाना ये कहकर की प्रेगनेंट महिला को अस्पताल में भर्ती करवाना है। ये उस आटो चॉलक को लड्डू खिलाते, कहते कि हमारे घर के लिए खुशी की खबर है और इस लड्डू में बेहोशी की दवा मिला देते और उसका ऑटो रिक्शा चुराकर फरार हो जाते।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़