Explore

Search

November 1, 2024 10:05 pm

निर्माणाधीन राजस्थानी मारवाड़ी डीजे सॉन्ग “सरगरा समाज वीरों वालो” लॉन्च हुआ 

1 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। वी एस प्रोडक्शन प्रेजेंट्स के फाउंडर एवं प्रोड्यूसर विकास द्वारा निर्माणाधीन राजस्थानी मारवाड़ी डीजे सॉन्ग “सरगरा समाज वीरों वालो” का मंगलवार को महाबली सेना के चीफ विष्णु सरगरा के नेतृत्व में जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज के करकमलों से लॉन्च किया गया। अचलानंद गिरी जी ने सॉन्ग के माध्यम से लॉन्चिंग के अवसर पर नव युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की है।

प्रोडक्शन के फाउंडर विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि सॉन्ग का निर्देशन डायरेक्टर विष्णु सरगरा ने 36 कौमी एकता सद्भाव भाईचारा, नशा मुक्ति, शिक्षा एवं देशभक्ति की अलख जगाने का संदेश दिया है। सॉन्ग के आने की खुशी में 36 कॉम उत्साहित हैं। गाने में क्षेत्रिय राजस्थानी कलाकारों को विशेष रुप से प्राथमिकता दी है। जिसकी शूटिंग शहर के झालामंड स्थित गोडसा की हवेली में फिल्मांकन कैमरामैन डीओपी राहुल ने किया जिसमें राजस्थानी कला संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा एवं राजस्थानी को सम्मान देने के लिए भाषा में बोल दिए हैं। शुभम पारीक एवं पद्मावती ने गीत गाया है। लिरिक्स डायरेक्शन, म्यूजिक एवं कंपोजर सम्राट चौहान द्वारा द फिडल स्टूडियो में हुआ है। ऑनस्क्रीन लीड रोल शायर विकास सरगरा एवं अभिनेत्री निराली सीरवी नजर आएंगे।

सॉन्ग की रिलीज के अवसर पर स्वामी अचलानंद जी के परम भक्त रघुवीर सिंह, श्याम, फिल्म कलाकार भाकरराम, अयाज खान, सुरेंद्र सरगरा, चतराराम मॉल आदी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."