Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाबा साहब की जयंती समारोह सह विचार गोष्ठी आयोजित

44 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिला के कांडी प्रखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कांडी ईकाई द्वारा शुक्रवार को नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने बारी-बारी से बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात विचार संगोष्ठी आयोजित की गई।

 

वहीं सम्बोधित करते हुए नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिस प्रकार भारत में सभी के लिए एक कानून तथा अखंड भारत के निर्माण की बात कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार बाबा साहब अंबेडकर भी भारतीय समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर राष्ट्र निर्माण की बात करते थे। इसलिए आज भी अंबेडकर का विचार हमारे लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि समाज विद्यार्थी परिषद से जो उम्मीद पालती है, हम उस पर हमेशा खरा उतरते हैं। कुछ छात्र संगठन जय भीम के नारे लगाकर बाबा साहब की राजनीतिक हत्या करते हैं, लेकिन विद्यार्थी परिषद उन्हें समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है।
कहा कि समाज अलग-अलग तत्वों से मिलकर बनता है। इसलिए इसके विकास में भी सभी तत्वों की अपनी-अपनी भूमिका होती है, इस विचार से यदि देश आगे बढ़े तो हम समतामूलक समाज के आदर्श को स्थापित कर सकते हैं।
कॉलेज अध्यक्ष लक्की कुमार ने कहा कि हमारा समाज हमसे जिस प्रकार के क्रियाकलाप की आशा रखता है, उस पर खरा उतरेंगे तो समाज आंतरिक रूप से मजबूत होगा। आज भी भारत जातीय विद्वेष एवं संप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है, जिसे समाप्त करना अति आवश्यक है।

मौके पर सद्स्य गौरव कुमार,आकाश कुमार, तन्मय पाण्डेय, राजा बाबू, शशि कुमार, अजीत साह, रोहित कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़