दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के डबल मर्डर केस में ‘कातिल बहू’ के कारनामे खुलकर सामने आ गए हैं। 29 साल की मोनिका वर्मा को पुलिस ने अपने बॉयफ्रेंड आशीष (29) के साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है। बहू का अफेयर परवान नहीं चढ़ पा रहा था क्योंकि उसके पति और सास-ससुर को सब कुछ पता चल गया था। इसके बाद उस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं। घरवालों ने मोनिका का सेक्स चैट पढ़ लिया था और इसके बाद उसका स्मार्टफोन छीन लिया। लेकिन ये दोनों प्रेमी पंछी अपने रिश्ते से पीछे नहीं हटे। इधर, परिवार में दिल्ली के गोकुलपुरी वाले घर को बेचने की चर्चा होने लगी। यहां से बेचकर द्वारका शिफ्ट होने की तैयारी थी। इससे नाराज मोनिका ने अपने लवर के साथ मिलकर सास-ससुर को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। उसने इसे लूटपाट की तरह दिखाने की कोशिश की थी लेकिन उसका राज बहुत जल्दी सबके सामने आ गया।
जिस महिला का 5 साल का बेटा हो, वह भला इस तरह के हत्याकांड में कैसे शामिल हो सकती है? उसे पकड़े जाने का जरा भी डर क्यों नहीं लगा? यह सवाल आसपास के लोगों के मन में कौंध रहा है। इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए कोरोना महामारी के समय में लौटना होगा। कोरोना फैल चुका था। लॉकडाउन के कारण मोनिका घर में ही रहती थी। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने लगी। 2016 में शादी के बाद उसे इतनी फुरसत कभी नहीं मिली थी। मोनिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया था और शादी से पहले नोएडा के एक कॉल सेंटर में नौकरी किया करती थी।
होटल में आशिक से होने लगीं मुलाकातें
22 साल की उम्र में शादी हुई और 4 साल की पारिवारिक जिंदगी में उसे अकेलापन महसूस होने लगा था। सोशल मीडिया के जरिए उसे बाहरी दुनिया से कनेक्ट होने का मौका मिल गया। वह ऑनलाइन फ्रेंड्स बनाने लगी। उनमें से एक था आशीष। उसके साथ अगस्त 2020 में दोस्ती हुई। दोनों लगातार चैट करते और जल्द ही एक दूसरे को पसंद करने लगे। ये बातचीत धीरे-धीरे सेक्स चैट में तब्दील हो गई। आखिरकार वे फरवरी 2021 में वैलेंटाइन डे पर एक होटल में मिले।
गाजियाबाद के होटलों में ऐसी गुप्त मुलाकातें बार-बार होने लगीं। जल्द ही वह आशीष की गर्लफ्रेंड बनकर उसकी मां से भी मिल आई। पिछले साल आशीष की मां को पता चल गया कि वह शादीशुदा है और एक बच्चा भी है। उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया लेकिन दोनों अलग नहीं हुए। ये दोनों अपनी बाकी जिंदगी साथ बिताने की कसमें खा रहे थे।
पिछले साल मामला उस समय गंभीर हो गया जब मोनिका के पति रवि ने आशीष के साथ उसका सेक्स चैट देख लिया। मोनिका ने पूछताछ में बताया, ‘ऐसा लग रहा था जैसे मैं जेल में हूं। हर चीज पर नजर रखी जा रही थी… वे मेरी जिंदगी को कंट्रोल करना चाहते थे। मुझे कोई पछतावा नहीं है।’ मोनिका ने दावा किया कि उसकी सास वीणा उस पर नजर रख रही थीं और इस कारण घर में लगातार झगड़े होते थे। उसके आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। इस बात की पुष्टि रवि ने भी की है।
फीचर फोन मिला तो भी बातें नहीं रुकीं
डीसीपी (क्राइम) जॉय तिर्की ने बताया कि सेक्स चैट देखने के बाद घरवालों ने मोनिका का फोन ले लिया और उसे फीचर फोन दे दिया। इससे चैटिंग तो रुक गई लेकिन मुलाकातें और फोन पर बातचीत चलती रही। घर बेचने की बात पता चलने पर मोनिका भड़क गई। सास-ससुर को घर के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये मिलने वाले थे और वे उन पैसों से द्वारका में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। भागीरथी विहार में इतने बड़े घर का खरीदार नहीं मिला तो उन्होंने घर को अलग-अलग हिस्सों में बेचना का फैसला किया। घर के पीछे वाले हिस्से की पहली डील 12 फरवरी को फाइनल हुई और 5 लाख रुपये एडवांस भी ले लिए गए।
आधी रात किया फोन, काम हो गया
जांच अधिकारियों का दावा है कि मोनिका अपने सास-ससुर और पति को ठिकाने लगाने के लिए दिसंबर 2022 से ही तैयारी कर रही थी। उसने आशीष के साथ बात भी कर ली थी। 20 फरवरी को वे एक होटल में मिले और मर्डर का प्लान तैयार किया। मोनिका के पति और सास-ससुर दुकान पर गए तो उसने आशीष को छत पर छिपा दिया। रात में 10.30 बजे परिवार सो गया। आशीष ने आधी रात को सवा एक बजे मोनिका को फोन कर बताया कि वह हत्या करने के लिए उतर रहा है। उसने 2.12 am बजे फिर फोन किया और बताया कि काम पूरा हो गया है। सोमवार सुबह 7 बजे घर से दो शव बरामद किए गए। मोनिका के पास दो सिम मिले, जिसमें से एक सिम से वह केवल आशीष से बात करती थी। सीसीटीवी फुटेज में आशीष अपनी बाइक के साथ दिख गया। पड़ोसियों ने बताया कि बहू और सास-ससुर में झगड़ा होता रहता था। इस तरह डबल मर्डर का राज खुल गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."