केके चौधरी के साथ अंकित की रिपोर्ट
जालौन । लगातार खनन माफियाओं के बारे में खबरें प्रकाशित की जा रही। लेकिन पुलिस प्रशासन में बैठे उच्चाधिकारियों के कारण क्षेत्रीय दबंग बालू खनन माफियाओं का करोबार जोरों पर चल रहा है।
आज दिनांक दिनांक 12/04/2023 को थाना आटा क्षेत्र से कंदौरा मार्ग से अबैध रूप से चलाई जा रही ओबरलोडिग गाड़ीयों के निकलने की वज़ह से ही आटा कदौरा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नीचे पड़ी सरकारी पाईप लाईन टूट गई जिससे ग्रामीणों को एक हफ्ते से पीने को पानी नहीं मिल रहा। आज सुबह से लगभग अबैध बालू भरी गाड़ीयों को रोक दिया और विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। लेकिन SDM महोदय को फोन किया गया तो SDM कालपी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। मौके पर आटा थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ नजर आए लेकिन किसी भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सामने खड़ी 60 से 70 ओवरलोडिंग गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं। साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणो की उमड़ी भीड़भाड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन थाना प्रभारी आटा जालौन अबैध बालू खनन माफियाओं की ओवरलोडिंग गाड़ीयों पर कार्रवाई करने से क्यों बच रहे हैं ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3gAwbvMMHnk[/embedyt]
आखिर खनन माफियाओं से क्या रिश्ता है? जबकि मौके पर खनन अधिकारी रंजीत निर्मल भी मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी के शीशे बन्द करके नाश्ता करने के दौरान एक्शन लेते हुए नजर आए साथ ही ओवरलोडिंग गाड़ीयों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए बालू खनन माफियाओं की गाड़ीयों सीज किया गया। परिवहन विभाग के आर टी ओ जिला जालौन महोदय को जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी जालौन के द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही साथ ही थाना प्रभारी डकोर में अभी भी सोनू मोनू की अबैध खदानों में पर दिनांक 10/4/2023 को रात्रि के दौरान लगभग 400 गाड़ियों को देखा गया। खनन माफियाओं का मकड़जाल जिला जालौन एवं जिला हमीरपुर में इतना सक्रिय हैं कि सरकार की नींद हराम कर रखी हैं ।
योगी सरकार लगातार एक्शन भूमाफियाओं एवं बालू खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन दबंग रसूखदार सत्ता धारी एवं अधिकारियों की मनमानी से अबैध कारोबार में बढ़ोतरी हुई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."