Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘गंदे कपड़े’ पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं’; कैलाश विजयवर्गीय का बयान मचा रहा है शोर, वीडियो ? देखिए 

39 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

इंदौर: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने लड़कियों पर दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ‘गंदे कपड़े’ पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। उन्होंने भारतीय संस्कारों की दुहाई देते हुए युवतियों को ‘अच्छे कपड़े’ पहनने की सलाह भी दी है। गौरतलब है कि भारत के पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ में शूर्पणखा को लंका के राजा रावण की बहन बताया गया है।

कथा के मुताबिक शूर्पणखा के अमर्यादित आचरण को लेकर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी थी। चश्मदीदों ने बताया कि विजयवर्गीय ने बुधवार रात महावीर जयंती और हनुमान जयंती के सिलसिले में एक स्थानीय सामाजिक संस्था के कार्यक्रम के मंच से अपने संबोधन में यह बात कही। उनके संबोधन के एक विवादास्पद अंश का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैल गया। वीडियो में विजयवर्गीय इंदौर में रात के वक्त युवाओं के नशे में झूमते नजर आने पर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगों से अपील करते सुनाई पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उन्होंने कहा कि मैं तो दादा-दादी, मां-बाप सबसे कहता हूं कि शिक्षा जरूरी नहीं है, संस्कार जरूरी हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मैं रात में जब (बाहर) निकलता हूं और पढे़-लिखे नौजवानों और बच्चों को (नशे में) झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं। मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा हूं। बीजेपी महासचिव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं..सच में। भगवान ने इतना अच्छा और सुंदर शरीर दिया है..तुम जरा अच्छे कपड़े पहनो यार।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़