हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के रामराज्य और हिंदू राज्य में अंतर बताने वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रामराज्य के रास्ते पर ही चल रही है। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर भी निशाना साधा।
हिंदू राष्ट्र के लिए देश के गृह मंत्री का घेराव करो- सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने शंकराचार्य के बयान को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रामराज्य की राह पर चल रही है। साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश के गृहमंत्री कह रहे हैं कि देश अंबेडकर के संविधान के आधार पर चलेगा, तो जितने भी हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग हैं, पहले उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के निवास का घेराव कर देना चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिंदू राष्ट्र छत्तीसगढ़ या किसी अन्य राज्य से लागू नहीं होगा। यह पूरे देश में लागू होगा। देश के गृहमंत्री ही ऐसा बयान दे रहे हैं तो उनके खिलाफ क्यों एक शब्द नहीं कहा जाता है। शंकराचार्य के रामराज्य की बात को लेकर मुख्यमंत्री ने यह बताया रामराज्य की बात महात्मा गांधी ने कही है और छत्तीसगढ़ की सरकार पहले ही उस दिशा में चल रही है।
पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ पर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि जो सही काम कर रहा है उसकी तारीफ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। नीति आयोग की तारीफ प्रधानमंत्री ने की है, हमारे 10 जिले थे जिन्हें पिछड़ा माना जाता था, उन जिलों में भी बहुत सारी उपलब्धियां आज हुई है। प्रधानमंत्री के कार्यालय से जो ज्ञापन आया था, उसमें गैस सिलेंडर और नल जल योजना की संख्या का जिक्र किया गया था। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इधर बीजेपी के लोग इन योजनाओं का विरोध कर रहे हैं लेकिन यह तो प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 1700000 लोगों के नल में जल मिल गया है। सीएम भूपेश ने कहा कि आज 34 लाख लोगों को आवास मिला है। 35 लाख लोगों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। हमारी उपलब्धि ही बता रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."