राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया जिला के लार थाना अंतर्गत नेमा ग्राम निवासी शोभनाथ प्रसाद जो बिहार में पहले अध्यापक थे। रिटायर होने के बाद पेंशन के लिए गए थे उनकी पेंशन जारी करने के लिए ₹10000 की मांग की गई। ट्रेजरी ऑफिस में तैनात एक लेखाकार को मंगलवार की दोपहर में गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
आरोप है कि लेखाकार ने एक रिटायर्ड अध्यापक से पेंशन जारी कराने के बदले घूस लिया है। घटना की जानकारी होने पर कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QlKnTOBhnC4[/embedyt]
लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ सूर्य प्रकाश मणि के पिता शुभनाथ बिहार के वैशाली जनपद में शिक्षक पद से चार माह पहले रिटायर हुए। उन्होंने एंटी करप्शन गोरखपुर से शिकायत की थी कि देवरिया कोषागार में तैनात लेखाकार दिनेश उपाध्याय दस हजार रुपये घूस मांग रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार दोपहर कोषागार में ही घूस लेते दिनेश उपाध्याय निवासी सुड़िया कुआं थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."