Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोतवाल इटियाथोक पर प्रधानों ने लगाया गंभीर आरोप

68 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

इटियाथोक, गोण्डा। एसएचओ इटियाथोक की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी के अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र बीडीओ रवि गुप्ता को सौंपकर एसएचओ अभिषेक सिंह के स्थानांतरण की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि एक दिन पूर्व मध्यनगर के ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक ने रुपये के लेनदेन को लेकर अभद्रता की थी,जिसको लेकर ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ एसएचओ द्वारा की गई अभद्रता अत्यंत निंदनीय और अशोभनीय है,इसके लिए संगठन के लोग आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। प्रदर्शन में मौजूद निसारुपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर सोनकर ने एसएचओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के लोग थाने पर जाते हैं तो अभिषेक सिंह काम भी नही सुनते हैं और जातिसूचक गाली देकर भगा देते हैं। ग्राम पंचायत जगतापुर के प्रधान प्रतिनिधि लालजी सोनकर ने कहा कि एसएचओ फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कराते है और गाली-गलौज देकर भगा देते हैं। वही बिशुनपुर संगम के प्रधान प्रतिनिधि आनन्द दूबे ने एसएचओ पर जातिवादिता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की समस्या का निस्तारण करने के बजाय फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं। मध्यनगर प्रधान सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने आवास की मरम्मत के लिए अभिषेक सिंह ने 25 हजार रुपये की मांग की थी जिस पर मेरे द्वारा 5 हजार रुपये दिया गया अतिरिक्त रुपए देने हेतु असमर्थता दिखाने पर थानाध्यक्ष द्वारा मेरे साथ बदसलूकी करते हुए थाने से भगा दिया गया। थानाध्यक्ष के कार्यशैली से आहत होकर मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एसएचओ के स्थानांतरण की मांग की गई है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान पंकज सिंह,अशोक वर्मा, सोमेश्वर नाथ पाण्डेय,ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, अंगद प्रसाद, सहित अनेकों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़