Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

“गुरुजी पास कर दीजिए, मेरी शादी होने वाली है, पास हो जाऊंगी तो ससुराल में लाज बच जाएगी…

16 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हाथरस में यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक हो रहे हैं। इस बीच एक परीक्षार्थियों ने ऐसी बातें लिखी, जिसे पढ़कर शिक्षक सोच में पड़ गए। हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की एक आंसर शीट में एक परीक्षार्थी ने लिखा कि गुरुजी कृपया पास कर दीजिए। मेरी शादी होने वाली है। पास हो जाऊंगी तो ससुराल में लाज बच जाएगी।

ये परीक्षार्थी आंसर शीट में क्या लिख रहे हैं?

एक दूसरे परीक्षार्थी ने आंसर शीट में लिखा कि कृपया मुझे पास कर दें। एक हाथ से दिव्यांग हूं। पिता का देहांत हो चुका है। मुझे पास नहीं करेंगे तो कॅरियर खराब हो जाएगा। कॉपी में ऐसी बातों के लिखने पर शिक्षक आपस में चर्चा कर रहे हैं कि ये परीक्षार्थी आंसर शीट में क्या लिख रहे हैं।

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। शहर में मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र बनाए गए है। सोमवार को कुल 15718 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 703 परीक्षक गैर हाजिर रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़