राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के मईल थाना अंतर्गत भागलपुर कालीचरण घाट पर शांभवी पीठाधीश्वर व शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व काली सेना ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने अपने 45वें अवतार दिवस के शुभ अवसर पर भागलपुर स्थित सरजू नदी तट पर मुक्ति लोग का वैदिक मंत्रों के बीच शिलान्यास किया।
शिलान्यास के निमित्त कर्नाटक किष्किंधा से आनंद स्वरूप महाराज जी के नेतृत्व में हनुमत दिग्विजय रथ-यात्रा गुरुवार को भागलपुर पहुंची। जहां पूरे क्षेत्र की जनता के द्वारा फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान महिलाएं भी पीठाधीश्वर स्वामी जी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत की।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eGFz6uIvRic[/embedyt]
रथ पर उनके साथ अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज विराजमान रहे । वही भागलपुर मेला मैदान दुल्हन की तरह सजी भव्य पंडाल में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही।मेला मैदान में कई हजारों की भीड़ इकट्ठा थी।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य जनसेवक अरविंद पांडे, प्रधान प्रतिनिधि, बृजभूषण यादव , सतीश चंद्र जायसवाल, जगत जयसवाल ,कमलनयन पांडे ,विद्यासागर उपाध्याय, हरिशंकर यादव ,संतोष साहू उर्फ़ गुड्डू बम ,थानाध्यक्ष मईल संदीप कुमार सिंह उप निरीक्षक मानसिंह, ज्ञान सिंह पटेल और अन्य थानों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."