Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और छात्राओं को दी गई शुभकामनाएं

57 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। जिला के कांडी प्रखंड में छात्रों के लिए वैसे तो जीवन एक परीक्षा है। लेकिन जब कोई छात्र परीक्षा शब्द सुनता है तो मानो उनके होश उड़ जाते हैं। आजकल सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का समय चल रहा है। तब यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त किया जाए। जब छात्र परीक्षा खंड में मुक्त मन से एग्जाम पेपर को लिख पाएंगे तब वह सफलता हासिल कर पाएंगे। और बच्चे आनंद से बिना किसी घबराहट से परीक्षा दे पाए इसकी जवाबदेही हम सभी की है।

उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कांडी ईकाई के नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को लगन के साथ बेहतर तरीक़े से परीक्षा लिखने के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रिंस ने कहा कि शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए विधार्थी अपने उपर बिल्कुल तनाव ना दे, बिना हड़बड़ाहट के शांतचित होकर प्रश्नपत्र के आलोक में ही उत्तर देने हैं। हमें विश्वास है कि आप सबों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही अच्छी तैयारी की है और आप सब इस बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों. आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. मेरी शुभकामनाएं आपके सबों साथ हैं।

अभाविप परीक्षार्थियों की उज्ज्वल भविष्य तथा परीक्षा में अच्छी कामयाबी की कामना करती हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़