Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीराम चरित मानस हिन्दुओं का पवित्र ग्रंथ इस पर टीका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं: स्वामी आनंद स्वरूप

49 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। शांभवी पीठाधीश्वर व शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने भठवा तिवारी मे एक आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा 11 मार्च से भृगु आश्रम बलिया से निकाला जाएगा जो सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से होते हुए 23 मार्च को भागलपुर में पहुंचेगा और उसी दिन भागलपुर में मुक्ति लोक का शिलान्यास मेरे ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आपस में बांटने के लिए जातिवाद से कुंठित नेताओं के द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। जिससे हिंदू समाज को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है इस पर टीका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। केवल और केवल हिंदू धर्म को ही निशाना बनाया जा रहा है और हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश हो रही है ।एक भारत ही ऐसा देश है कि हिंदू बहुलता होने के बाद भी हिंदुओं के संगठित नहीं होने से वह कमजोर हैं और उन्हें कमजोर भी किया जा रहा है । हमें सबसे पहले अपने धर्म देश के प्रति निष्ठावान व समर्पित होना चाहिए जब हमारा धर्म और देश सुरक्षित नहीं रहेगा तो निश्चित रूप से हमारे हिंदू समाज का पतन होगा ही ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी, जय कृष्ण तिवारी, करूणेश सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, कल्याण जी तिवारी, अधिवक्ता चंद्रचूड़ तिवारी,अचल तिवारी, टाईगर सिंह, राम मनोहर तिवारी, मनोज तिवारी, दिलीप तिवारी, सुरेश तिवारी, हिमांशु तिवारी, शिवसागर वर्मा, रामनरेश कुशवाहा, हरि बैठा, रमेश गोंड, रुद्रा तिवारी, सूर्या तिवारी, टून्नू वर्मा आदि मौजूद रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़