Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बैयारी बघेल के संस्कृत प्रवक्ता की मार्ग दुर्घटना में मौत ; 9 फरवरी को हुई थी शादी

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। थाना क्षेत्र की बहियारी बघेल गांव स्थित रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में संस्कृत प्रवक्ता पद पर तैनात डॉ कृष्ण मोहन शुक्ल की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही संपूर्ण विद्यालय संस्थान शोक में डूब गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि संस्कृत प्रवक्ता स्वर्गीय डॉ कृष्ण मोहन शुक्ल की शादी विगत 9 फरवरी 2023 को हुई थी। कृष्ण मोहन अपनी माता पिता के इकलौते पुत्र थे। दो छोटी बहनें हैं। यह कहकर भाजपा नेता फफक पड़े। गत आत्मा को गोलोक में स्थान मिले। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि सभा में मदन मोहन मालवीयकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर एस सी गौड़, ममोमा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सजीवन त्रिपाठी, राजर्षि टंडन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कनक लता सिंह, रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बहियरी बघेल के प्रधानाचार्य अशोक सिंह, नेहरू उच्चतर विद्यालय कटघरा के प्रधानाचार्य निसार अहमद, डॉक्टर पवन कुमार राय, प्रवीण शाही, शिव प्रसाद, प्रोफेसर डीपी मिश्र, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर मनोज कुमार,प्रोफेसर रामवतार वर्मा, अवधेश कुमार मिश्र, छत्रसाल सिंह ,अभिषेक राय, नारायण मिश्र, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार ,लोकेश कुमार सिंह, चरण सिंह ,अमरजीत, सरोज, हरिशंकर आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़