मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। जिला के कांडी प्रखंड में सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का निरीक्षण उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में लिया। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक तथा प्रखंड कर्मियों के समक्ष पंचायत में चल रही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास सहित कई कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कांडी रोजगार सेवक से योजना से जानकारी लेते हुए कहा कि श्रम आधारित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा ले ताकि क्षेत्र से मजदूरों के पलायन को रोका जा सके। वंही राणाडीह पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के उपस्थित नही रहने पर शो काज करते हुए वेतन रोकने की बात कही, उसके अलावें प्रखंड में मनरेगा से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गाड़ा खुर्द रोजगार सेवक की सराहना किया तथा सबसे खराब प्रदर्शन घटहुआ व राणाडीह पंचायत के होने पर रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने घटहुआ कला पंचायत में एक भी दिन रोजगार नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."